अनुराग ठाकुर बोले- यूपी चुनाव में दफा हो जाएंगे अखिलेश, राहुल को ढूंढ रही जनता
गोरखपुर: यूपी विधानसभा चुनाव 2022 में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और केंद्रीय सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा है कि विधानसभा चुनाव के पहले चरण में जनता का भारतीय जनता पार्टी को बड़ा समर्थन मिला है. सपा- बसपा और कांग्रेस की सफाई जनता ने कर दी है. अगले तीन चरण में होने वाले चुनाव में प्रदेश की जनता दंगाइयों, आतंकियों का साथ देने वाले सपाइयों और यूपी बिहार के भाइयों का अपमान करने वाली कांग्रेस को पूरी तरह से दफा कर देगी. अनुराग ठाकुर प्रेस वार्ता में मीडिया के प्रतिनिधियों से बात कर रहे थे. उन्होंने कहा कि सपा के दावे और उत्साह को जनता ने सिरे से खारिज कर दिया है. एक बार फिर योगी आदित्यनाथ के विकास को आगे बढ़ाने के लिए जनता बीजेपी के पक्ष में भारी मतदान करने जा रही है.
अनुराग ठाकुर पूरी तरह से सपा पर ही हमलावर थे. उन्होंने कहा कि प्रत्याशियों की पहली सूची से लेकर और चुनावी मौसम तक सिर्फ यही देखने को मिला कि उनके प्रत्याशी जेल और बेल वाले निकले. लेकिन जिस प्रकार मोदी और योगी ने विकास की गंगा बहाई है, कोरोना संकट में गरीब, बेसहारा लोगों को मदद पहुंचाई है, उससे जनता जान चुकी है कि कौन उनके सुख-दुख का साथी है. उन्होंने कहा कि कैराना से लेकर काशी तक सिर्फ मोदी और योगी हैं. कांग्रेस का कहीं पता नहीं है. सपा बसपा को जनता ने पूरी तरह विदा कर दिया है. इसलिए इनके सारे दावे धरे के धरे रह जाएंगे और प्रदेश में एक बार फिर कमल खिलेगा.
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी पर भी जमकर हमला बोला और सवाल किया कि राहुल गांधी आखिर क्यों यूपी के चुनाव से पूरी तरह गायब हैं. क्या प्रदेश की जनता उन्हें सुनना नहीं चाहती या वह प्रदेश की जनता को अब अपना नहीं मानते. अनुराग ठाकुर ने कहा कि प्रियंका गांधी ने जिस प्रकार पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के साथ खड़े होकर यूपी और बिहार के भाइयों के अपमान पर ताली बजाई थी उसी प्रकार यूपी और बिहार के लोग उन्हें भी ताली बजाकर विदा कर देंगे. आतंकी और दंगाइयों का साथ देने वाले अखिलेश यादव आज तक अहमदाबाद की घटना में दोषी पाए गए आतंकियों पर अपनी कोई सफाई या टिप्पणी नहीं दिए हैं. जो यह साबित करता है कि समाजवादी पार्टी का हाथ और साथ दंगाई और आतंकियों के लिए है, जनता के विकास और उत्थान के लिए नहीं.