COVID-19: दो दिन में 18 लाख से ज्यादा लोगों ने ली प्रिकॉशन डोज, 153.70 करोड़ को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन
देश में कोरोना की तीसरी लहर की दहशत के बीच कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम में तेजी लाने का काम तेज कर दिया गया है. कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रॉन के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार ने 60 साल से अधिक उम्र के बुजुर्गों, हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को प्रिकॉशन डोज देने की शुरुआत की है. स्वास्थ्य मंत्रालय की रिपोर्ट के मुताबिक 10 जनवरी से शुरू हुए इस वैक्सीनेशन प्रोग्राम में अब तक 18 लाख से अधिक लोगों ने वैक्सीन की तीसरी डोज ली है. बता दें कि पहले दिन लगभग दस लाख के करीब लोगों को प्रिकॉशन डोज दी गई थी.
सरकारी की ओर से जारी गाइडलाइन के मुताबिक बूस्टर डोज उन्हीं लोगों को दी जाएगी जिन्हें वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 9 महीने से ज्यादा का समय हो चका है. सरकार के दिशा-निर्देशों के मुताबिक जिन लोगों को पिछले साल जनवरी से मार्च के बीच दूसरी डोज लगी होगी उन्हें ही प्रिकॉशन डोज (बूस्टर डोज) दी जाएगी. बता दें कि सरकार ने साफ कर दिया है कि प्रिकॉशन डोज के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन कराने की जरूरत नहीं होगी. जिन लोगों ने कोरोना की दो डोज ले ली है उन्हें केवल अब प्रिकॉशन डोज के लिए स्लॉट ही बुक लेना होगा.
India’s Covid vaccination coverage has crossed 153.70 crore with over 76 lakh doses administered till 7 pm today. More than 18 lakh 'Precaution Doses' administered so far: Government of India pic.twitter.com/Y9w8QVkxdn
— ANI (@ANI) January 11, 2022
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 277 लोगों की हुई मौत
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,68,063 नए मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 277 लोगों की मौत दर्ज की गई है. नए मामलों के बाद एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 8,21,446 हो गई है, जो देश में कुल संक्रमितों का 2.29 फीसदी है. स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, पिछले 24 घंटों में देश भर में 69,959 मरीज ठीक भी हुए. देश में रिकवरी रेट फिलहाल 96.36 फीसदी है. वहीं 277 और मरीजों की मौत के बाद कोविड-19 से जान गंवाने वालों की संख्या 4,84,213 हो चुकी है.
ओमिक्रॉन के अब तक 4,461 केस आए सामने
वहीं सोमवार को कोविड-19 के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित 428 मरीजों की पुष्टि हुई. देश में इस नए वेरिएंट से संक्रमित होने वालों की संख्या भी तेजी से फैल रही है. स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, ओमिक्रॉन के अब तक 4,461 केस सामने आ चुके हैं, जिसमें 1,711 लोग ठीक भी हुए. ओमिक्रॉन वेरिएंट से संक्रमितों की सबसे ज्यादा संख्या महाराष्ट्र में 1,247, राजस्थान में 645, दिल्ली में 546, कर्नाटक में 479, केरल में 350, उत्तर प्रदेश में 275 और गुजरात में 236 हैं. अब तक देश के 28 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में ओमिक्रॉन वेरिएंट के केस दर्ज किए जा चुके हैं.