मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक ने मारी टक्कर, चार लोगों की मौत…कई घायल
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा हो गया। ट्रैक्टर-ट्रॉली में ट्रक की टक्कर से चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में चार महिलाएं शामिल हैं और अन्य कई घायल होने की खबर है। घायलों को सैफई मेडिकल कॉलेज में भर्ति कराया गया है।
बता दें, ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार सभी लोग जनपद कन्नौज के ग्राम कुंवरपुर के रहने वाले थे, नामकरण संस्कार कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आये थे। जानकारी के मुताबिक ट्रैक्टर में लाइट खराब हो जाने के कारण सड़क के किनारे लगाकर उसे ठीक कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक ने पीछे से टक्कर मार दी, जिसमें चार लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।
मुख्यमंत्री ने लिया संज्ञान
हादसे के बाद सीएम योगी ने सड़क हादसे का संज्ञान लिया। मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की। मुख्यमंत्री सीएम योगी ने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंच कर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए।