पूर्वांचल का बाहुबली धनंजय सिंह एंबुलेंस से बरेली जेल शिफ्ट, सुबह सात बजे रवाना हुआ काफिला
जौनपुर: जिले में आज तड़के पूर्व सांसद धनंजय सिंह को भारी फोर्स की मौजूदगी में बरेली जेल शिफ्ट किया गया. इस दौरान उसे एंबुलेंस से सड़क के रास्ते बरेली ले जाया गया. जौनपुर जेल में आज तड़के करीब 4:00 बजे से गाड़ियों की आवाज शुरू हो गई. इस दौरान भारी संख्या में फोर्स मौजूद थी. करीब 7:00 बजे के आसपास पूर्व सांसद धनंजय सिंह को एंबुलेंस से बरेली के लिए रवाना किया गया.
इस मामले में जौनपुर कोर्ट ने सुनाई सजा: फिलहाल, इस मामले में जब प्रशासनिक अधिकारियों से पक्ष जानने का प्रयास किया गया, तो किसी ने भी इस बारे में बोलने से मना कर दिया. अधिकारियों ने कहा, कि इस मामले में कल जिला जेल अधीक्षक से बात हुई थी.
उन्होंने साफ-साफ इनकार कर दिया था. किसी तरह का कोई आदेश जेल प्रशासन को नहीं मिला है. वही, आज तड़के करीब 4:00 बजे भोर से ही भारी संख्या में फोर्स और एंबुलेंस जिला जेल के गेट पर देखी गई थी. वहीं करीब 7:00 बजे पर सांसद धनंजय को बरेली के लिए रवाना कर दिया गया है.
बता दें कि धनजंय सिंह पूर्वांचल का बड़ा माफिया है. प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंगल मामले में जौनपुर कोर्ट ने उसे सजा सुनाई है. इस मामले में वह जेल में सजा काट रहा है.