अन्य

शोहरत गढ़ विधानसभा क्षेत्र की जनता की समस्याओं का होगा समाधान : विधायक विनय वर्मा।

 चौपाल में विधायक विनय वर्मा ने सुनी ग्रामीणों की समस्या - अधिकारियों को दिया समाधान करने का निर्देश  

चौपाल में विधायक विनय वर्मा ने सुनी ग्रामीणों की समस्या – अधिकारियों को दिया समाधान करने का निर्देश

कुणाल जायसवाल / वसीम अख्तर                          ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल शोहरतगढ़

विधानसभा क्षेत्र शोहरतगढ़ के  विकास खंड शोहरतगढ़़ में सूर्यकुड़िया टोला लखनपारा और विकास खंड बढ़नी के जियाभारी में ग्राम चौपाल आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों ने विधायक से अपनी समस्या बताया। इस अवसर पर नेहरू युवा केन्द्र सिद्धार्थनगर एवं स्थानीय देवतुल्य जनता जनार्दन द्वारा फूल-माला पहनाकर विधायक का स्वागत-सम्मान किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा ने लोगों की समस्या सुनकर अधिकारियों को निर्देश दिया। विधायक ने मौजूद लोगों से कहा कि शोहरतगढ़ की जनता ने मुझे अपना मत देकर जिस विश्वास के साथ विधानसभा में भेजा है। मैं उस पर पूरा- पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा। हमारे कार्यकाल में शोहरतगढ़ विधानसभा क्षेत्र की ओर ग्राम पंचायत की समस्या है तो उस समस्या समाधान के लिए मैं हर संभव प्रयास करता रहूंगा। शासन-प्रशासन के सहयोग से अपने विधानसभा क्षेत्र में सड़क, जल, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा आदि क्षेत्रों में बेहतर कार्य करूंगा। मैं हमेशा अपने विधानसभा क्षेत्रवासियों के विकास के लिए हर संभव प्रयास कर रहा हूं ताकि इस विधानसभा क्षेत्र में ज्यादा से ज्यादा विकास हो सके। वही चौपाल के दौरान ग्रामीणों ने अपनी समस्या विधायक से बताया, जिससे तत्काल विधायक ने सम्बंधित अधिकारी को अवगत कराया और उस समस्या समाधान के लिए दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उपस्थित लोगों से व्यक्तिगत रुप से भी मिलकर उनकी समस्याओं हेतु आवेदन प्राप्त किया तथा उनकी समस्याओं के निवारण हेतु उनको आश्वस्त किया। सभी अपने देवतुल्य कार्यक्रम के दौरान उपस्थित सभी लोगों ने एक साथ पर्यावरण संरक्षण तथा अपने दैनिक जीवन में पर्यावरण संरक्षण व इसके उपयोग को लेकर लोगों को निरंतर जागरुक करते रहने का प्रण लिया।

इस दौरान हरीश वर्मा, ग्राम प्रधान जियाभारी विजय प्रकाश साहू, सत्येंद्र चतुर्वेदी, रामकुमार यादव, शिवशक्ति साहू, अजय प्रताप यादव, शिवांश मिश्र, जगदीश साहू, विनय पाण्डेय, वीरेंद्र गौतम, राजेंद्र यादव, रामदास मौर्या, अजय प्रताप यादव, राजेंद्र प्रसाद, रूपेश मिश्रा युवा कल्याण विभाग सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के जनमानस आदि लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button