पीएम मोदी 4 मई को पहली बार कानपुर में करेंगे रोड शो, 4 विधानसभा क्षेत्रों के वोटरों को साधने की करेंगे कोशिश
कानपुर : लोकसभा चुनाव को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कानपुर आने के इंतजार की घड़ियां खत्म होने वाली हैं. 4 मई को कानपुर में पहली बार पीएम मोदी का रोड शो होगा. रोड शो के लिए प्रदेश नेतृत्व द्वारा पीएमओ को कुल चार रूट भेजे गए हैं. इसमें सबसे अधिक संभावना गुमटी गुरुद्वारा से कालपी रोड तक की मानी जा रही है.
भारतीय जनता पार्टी के शहर मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि गुमटी बाजार में पीएम मोदी के रोड शो के रूट पर रोड पर एक तरफ प्रधानमंत्री और कार्यकर्ता चलेंगे. दूसरी ओर ब्लॉक बनाए जाएंगे और अलग-अलग ब्लॉक में महिला, युवा और वृद्धजन रहेंगे. इसके अलावा पुलिस प्रशासन के अलावा मीडिया कर्मियों को भी रखा जाएगा.
रूट पर अंतिम मुहर मंगलवार शाम को लगेगी. अनूप अवस्थी ने बताया कि गुमटी एक ऐसा क्षेत्र है जहां पर पीएम मोदी के रोड शो की वजह से चार विधानसभा क्षेत्र प्रभावित होंगे. गुमटी का हिस्सा एक कानपुर लोकसभा का भाग है. दूसरा हिस्सा गुमटी गुरुद्वारा अकबरपुर लोकसभा का भाग है. बहरहाल रोड शो में चार विधानसभाओं के लोग पहुंचेंगे.
सीएसए में उतर सकते पीएम मोदी, मेडिकल कॉलेज से पहुंचेंगे गुमटी : भाजपा के वरिष्ठ पदाधिकारियों ने बताया कि 4 मई को जब कानपुर में पीएम मोदी आएंगे तो उनका अगर रोड शो गुमटी में होगा तो उनको सीएसए विश्वविद्यालय में पहले उतारा जाएगा. जहां से उनका काफिला मेडिकल कॉलेज के अंदर से होते हुए एलएलआर अस्पताल के सामने से घूम कर गोल चौराहे से गुमटी पहुंचेगा. वहीं पीएम मोदी के रोड शो को देखते हुए जो कार्यकर्ता और पदाधिकारी आएंगे. उन्हें पार्किंग के लिए मोती झील, शास्त्री नगर मैदान और जेके मंदिर की जगह दी जाएगी.