खेल-खिलाड़ीदेश

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ हार के बाद बोले चेन्नई के कप्तान, कहा इस हार को पचा पाना मुश्किल

लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 4 विकेट पर 210 रन बनाने के बाद भी हार का सामना करने से निराश चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने कहा कि ओस के कारण गेंदबाजों के लिए परिस्थितियां काफी मुश्किल थी।

ऋतुराज ने नाबाद 108 रन की पारी खेल टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचाया, लेकिन मार्कस स्टोइनिस की 63 गेंद में 124 रन की नाबाद पारी से लखनऊ ने 3 गेंद शेष रहते जीत दर्ज की।

ऋतुराज ने मैच के बाद कहा कि इस हार को पचा पाना मुश्किल है। लखनऊ ने आखिर में अच्छी वापसी की। यह मैच 13वें ओवर तक हमारी पकड़ में था, लेकिन स्टोइनिस को श्रेय देना होगा।

उन्होंने कहा कि इस हार में ओस की बहुत बड़ी भूमिका रही। इसने हम स्पिनरों का इस्तेमाल नहीं कर सके। लेकिन ये खेल का हिस्सा है और इन चीजों पर आपका नियंत्रण नहीं होता है।

उन्होंने अपनी टीम के स्कोर का बचाव करते हुए कहा कि पहले बल्लेबाजी करते हुए हम इससे बड़े स्कोर की अपेक्षा नहीं कर सकते थे। लेकिन मुझे व्यक्तिगत तौर पर यही लग रहा था कि हमने पर्याप्त स्कोर नहीं बनाया है।

संबंधित समाचार

Back to top button