Cricket World Cup 2023 : ड्यूटी प्वाइंट छोड़ कर नौ पुलिसकर्मी इकाना स्टेडियम में कर रहे थे ऐसा काम, अब भुगतना होगा अंजाम

लखनऊ : बीते 12 अक्टूबर को राजधानी के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम में वर्ल्ड कप मैच में ड्यूटी पर तैनात नौ पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी प्वाइंट छोड़ मैच देखने धरे गए. इसमें सात सिपाहियों के पास कलर कोडिंग पास था तो दो पीएसी सिपाहियों के पास न ही पास था और न ही टिकट. चेकिंग के दौरान ये सभी पुलिसकर्मियों को ड्यूटी छोड़ मैच देखते हुए पाए जाने पर इन्हें तत्काल सुशांत गोल्फ सिटी थाने भेज दिया गया और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है.
दरअसल, बुधवार को (12 अक्टूबर) को लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेई इकाना स्टेडियम लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच मैच खेला गया था. इस दौरान अलग अलग चक्रों में पुलिसकर्मियों और पीएसी जवानों की ड्यूटी लगाई गई थी. संयुक्त पुलिस आयुक्त कानून व्यवस्था उपेंद्र अग्रवाल ने आईपीएल की ही तर्ज पर पुलिसकर्मियों और अधिकारियों के लिए कलर कोडिंग के पास दिए थे. इसी बीच कलर कोडिंग लिए सात सिपाही जिनकी ड्यूटी स्टेडियम के बाहर थी वे मैच का लुत्फ उठाते दिखे. इन सिपाहियों के पास जो कलर कोडिंग के पास थे वे स्टेडियम के बाहरी सुरक्षा के लिए निर्गत थे. ऐसे में जांच में सभी पकड़े गए. अधिकारियों ने तत्काल उन्हें स्टेडियम से बाहर निकालते हुए सुशांत गोल्फ सिटी थाने भेज दिया.
अधिकारियों द्वारा चेकिंग के द्वारा सात पुलिसकर्मियों की ही तरह 23वीं बटालियन पीएसी के दो जवान भी मैच देख रहे थे. अधिकारियों ने जब उनसे पास या टिकट मांगा तो दोनों के पास इनमें से दोनों ही नहीं थे. इन दोनों जवानों की ड्यूटी रिजर्व में थी और मैच देखने के लिए स्टेडियम के अंदर चले गए थे. ऐसे में इन दोनों पीएसी जवानों को सिपाहियों के साथ थाने भेज दिया गया. अधिकारियों का कहना है कि सभी आरोपी सिपाहियों पर अनुशानात्मक कार्रवाई की जाएगी.