लखनऊ: पीक सीजन को लेकर रेलवे टिकटों की कालाबाजारी, आरपीएफ में 57 दलालों को पड़कर किया गिरफ्तार
लखनऊ। रेलवे सुरक्षा बल ने अभियान चलाकर एक सप्ताह के अंदर रेल टिकटों की अवैध बिक्री के मामले में 57 दलालों को गिरफ्तार किया। आरोपियों से मुंबई, दिल्ली, पंजाब और दक्षिण भारत की जून में यात्रा करने वाले 117 आरक्षित टिकट बरामद किए गए।
उत्तर रेलवे लखनऊ के वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त आशुतोष पांडेय ने बताया कि दलाल कई नामों के साफ्टवेयर का अगला इस्तेमाल कर आइआरसीटीसी पर पर्सनल आइडी से कंफ लेख टिकट हासिल कर रहे हैं। रेल आरक्षण केंद्र के काउंटरों पर भी उनकी सक्रियता का पता चला था।
बनाए गए कंफर्म टिकट को 500 से एक हजार रुपये अतिरिक्त लेकर बेचा जा रहा था। ऐसी ही कई आइडी का पता चलने पर लखनऊ सर्ता स्टेशनों पर छापा मारा था। आरपीएफ ने 57 दलालों को पकड़कर पर्सनल यूजर आइडी पर बने 2.05 लाख रुपये के जून माह के मुंबई सहित कई शहरों के ई-टिकट बरामद किए।
वहीं 6.26 लाख रुपये के 366 ऐसे ई-टिकट भी मिले जिन पर यात्रा हो चुकी हैं। पांच ऐसे दलालों का पता चला है जिनकी 198 पर्सनल आइडी सक्रिय थी। आइआरसीटीसी को इन पर्सनल आइडी को ब्लाक करने के लिए आरपीएफ ने पत्र लिखा है। 20 हजार रुपये जुर्माना लगाने की प्रक्रिया भी चल रही है।