उत्तर प्रदेशबरेली
भारतीय किसान यूनियन भानू के द्वारा किया गया संगठन का विस्तार
ख्वाजा एक्सप्रेस
आंवला। भारतीय किसान यूनियन भानू गुट के द्वारा आज तहसील आंवला के वजीरगंज चौराहा स्थित गंगा स्टोन कार्यालय पर भाकियू भानु के युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष रघुवीर मौर्य के द्वारा पदाधिकारीयो का मनोनयन कर संगठन का विस्तार किया गया तथा पदाधिकारीयो को मनोनयन प्रमाण पत्र दिये गये
मनोनयन के दौरान युवामोर्चा के जिला अध्यक्ष रघुवीर मौर्य द्वारा कहा गया कि सभी पदाधिकारी अपने पद की गरिमा व जिम्मेदारी को समझे और संगठन का विस्तार कर मजबूती देने का कार्य करे।
इस दौरान सुरेंद्र कुमार को जिला महामंत्री, नित्यानंद मौर्य को नगर महामंत्री, श्यामलाल को नगर महासचिव, भगवानदास मौर्य को नगर मंत्री आदि पद पर मनोनयन किया गया तथा पदाधिकारीयो को मनोनयन प्रमाण पत्र भी दिए गए। इस दौरान रघुवीर मौर्य, नत्थू लाल कश्यप,सियाराम, गोपीचंद आदि पदाधिकारी मौजूद रहे।