उत्तराखंड
अमित शाह का कांग्रेस पर तीखा हमला, बोले- वो चार काम नहीं करेंगे बल्कि चार दाम मांगने के लिए खड़े हो जाएंगे

देहरादून। उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी रैलियों में पूरी ताकत झोंक दी है। इसी बीच केंद्रीय गृह मंत्री और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता अमित शाह ने शनिवार को रायपुर में कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि कोरोना के बाद लॉकडाउन लगा, तो उसके बाद रोज कमाकर खाने वालों के सामने रोजी-रोटी का संकट आ गया था। दुनिया चर्चा करती थी कि लोग कोरोना से ज्यादा भूख से मर जाएंगे। लेकिन मोदी सरकार करीब 2 साल से 80 करोड़ गरीबों को हर महीने 5 किलो अनाज प्रति व्यक्ति दे रही है।