अन्य
शोहरत गढ़ में डीएम डा० राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं एसपी डा० अभिषेक महाजन की मौजूदगी में तहसील समाधान दिवस में आए फरियादियों की समस्याओं का किया गया समाधान । रिपोर्टर – डा० शाह आलम।
ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरत गढ़ ।। शासन के मंशा के अनुरूप प्रत्येक माह के प्रथम एवं तीसरे शनिवार को सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस का आयोजन किया जाता है। तहसील शोहरतगढ़ में जिलाधिकारी डाक्टर राजा गणपति आर0 की अध्यक्षता एवं पुलिस अधीक्षक डाक्टर अभिषेक महाजन की उपस्थिति में तहसील समाधान दिवस का कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। तहसील शोहरतगढ़ में आयोजित सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर राजस्व, विकास, शिक्षा, पूर्ति एवं अन्य विभागों के शिकायतों की सुनवाई जिलाधिकारी डाक्टर राजागणपति आर0, उपजिलाधिकारी शोहरतगढ़ चन्द्रभान सिंह तथा पुलिस विभाग से सम्बंधित शिकायतों की सुनवाई पुलिस अधीक्षक डाक्टर अभिषेक महाजन द्वारा किया गया। जिलाथिकारी डाक्टर राजागणपति आर0 द्वारा तहसील समाधथान दिवस में पिछले समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों के आख्या का अवलोकन किया गया। अवलोकन के पश्चात जिलाधिकारी द्वार तत्काल जिला स्तरीय टीम बनाकर मौके का कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया [04/01, 6:32 pm] s4msdr@gmail.com: सम्पूर्ण तहसील समाधान दिवस के आयोजन के अवसर पर कुल 94 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए जिसमें राजस्व-76, पुलिस विभाग से सम्बन्धित-05, विकास-05 अन्य-08 प्रार्थना-पत्र प्रस्तुत हुए। राजस्व के 10 प्रार्थना-पत्रों का मौके पर निस्तारण करा दिया गया।





