देशमनोरंजन

संसद तक पहुंचा एनिमल फिल्म का विवाद, महिला MP रंजीत रंजन ने उठाए सवाल

एक्शन, ड्रामा, क्राइम और इंटीमेसी से भरपूर एनिमल फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर गर्दा उड़ा रही है। फिल्म जमकर कमाई कर रही है और इंटरनेट पर भी इसकी काफी चर्चा है।

फिल्म में रणबीर कपूर, बॉबी देओल और रश्मिका मंदाना ने खूब लाइमलाइट बटोरी है। लेकिन जितनी इस फिल्म की तारीफ हो रही है उतनी ही कॉन्ट्रोवर्सी भी हो रही है।

फिल्म में वायलेंस को जिस तरीके से परोसा गया है, उसे लेकर डायरेक्टर संदीप वांगा पर कॉन्ट्रोवर्सी के तीर छोड़े जा रहे हैं। अब यह विवाद बढ़ते हुए संसद की बहस में पहुंच गया है।

एक्शन, ड्रामा, क्राइम और इंटीमेसी से भरपूर इस फिल्म पर छत्तीसगढ़ कांग्रेस की MP रंजीत रंजन का बयान आया है। फिल्म पर सांसद ने अपनी राय रखी है।

रंजीत रंजन ने कही ये बात

रंजीत रंजन ने कहा कि सिनेमा समाज का आईना होता है। इसे देखकर हम बड़े हुए हैं। सिनेमा देखकर युवा काफी इन्फ्लूएंस होता है। आजकल कुछ इस तरह की फिल्में आ रही हैं, अगर आप शुरू करें ‘कबीर’ से लकेर ‘पुष्पा’ और अभी एक पिक्चर चल रही है ‘एनिमल’।

मैं आपको कह नहीं पाऊंगी कि मेरी बेटी के साथ बहुत सारी बच्चियां थीं जो कॉलेज में पढ़ती हैं और सेकेंड ईयर में पढ़ती हैं। वो आधी पिक्चर में ही रोकर हॉल से उठकर चली गई।

आखिर इतनी हिंसा, इतना वायलेंस और महिलाओं के साथ छेड़छाड़। इस तरह की चीजें पिक्चरों में दिखाना मुझे ठीक नहीं लगता। ’कबीर सिंह’ ही देख लीजिए, किस तरह वो अपनी वाइफ को ट्रीट करता है।

समाज और पिक्चर भी उसको जस्टिफाई करते हुए दिखा रही है। ये बहुत ही सोचने वाला विषय है। इन पिक्चरों को, इस वायलेंस को और इन निगेटिव रोल को पेश करने में हमारे आजकल के 11वीं और 12वीं के बच्चों पर असर पड़ रहा है।

आजकल के बच्चे इन्हे ही अपना रोल मॉडल मानने लगे हैं। पिक्चरों में ऐसा देखने को मिल रहा है, इसलिए समाज में भी हमें इस तरह की हिंसा देखने को मिल रही है।

‘अर्जन वैली’ गाने पर भी साधा निशाना

इसके साथ ही रंजन ने फिल्म के गाने ‘अर्जन वैली’ पर भी निशाना साधा। उन्होंने अर्जन वैली गाने को लेकर कहा कि ‘अर्जन वैली सिख इतिहास में एक प्रमुख व्यक्ति थे।

वह 19वीं सदी के सिख सैन्य कमांडर हरि सिंह नलवा के बेटे थे और अपनी बहादुरी और वीरता के लिए जाने जाते हैं। रंजन ने कहा कि फिल्म में गैंगवार को उजागर करने के लिए गाने का इस्तेमाल आपत्तिजनक था।

उन्होंने केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड से भी सवाल किया कि वे इस प्रकार की फिल्मों को कैसे मंजूरी दे देते हैं जो हमारे समाज के लिए बीमारी हैं।

‘एनिमल’ की बात करें, तो फिल्म ने 8वें दिन 23.50 करोड़ रुपये की कमाई की है और भारत में फिल्म ने अब तक हिंदी में 361 करोड़ रुपये के पार कलेक्शन कर लिया है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button