Lok Sabha Elections 2024 : अभिनेता रितेश देशमुख ने अपनी मां और पत्नी संग किया मतदान, बोले-लोग घरों से बाहर निकलें और वोट करें

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव में अपना योगदान देने बॉलीवुड फिल्म अभिनेता रितेश देशमुख महाराष्ट्र के लातुर में वोट डालने पहुंचे। साथ ही उनकी मां और पत्नी अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने भी मतदान किया।
#voteforyou#voteforyourfuture#voteforyourcountry pic.twitter.com/4sXSun77wH
— Genelia Deshmukh (@geneliad) May 7, 2024
अभिनेता रितेश देशमुख ने वोट डालने के बाद कहा, सभी लोगों को बाहर निकल कर मतदान करना चाहिए। मैं उम्मीद करता हूं कि लोग घरों से बाहर निकलें और वोट करें, आज का दिन बेहद महत्वपूर्ण है। वहीं अभिनेत्री जेनेलिया देशमुख ने मतदान के लिए लोगों को प्रेरित करते हुए कहा, मतदान करना ज़रूरी है। मुझे लगता है प्रत्येक नागरिक को अपना वोट डालना चाहिए।
We have voted, have you ? #Latur @geneliad pic.twitter.com/2sNUWzCK3L
— Riteish Deshmukh (@Riteishd) May 7, 2024
आपको बता दें कि महाराष्ट्र की लातूर लोकसभा सीट से NDA ने मौजूदा सांसद सुधाकर तुकाराम श्रंगारे को चुनावी मैदान में उतारा है तो वहीं INDIA गठबंधन ने कलगे शिवाजी बंदप्पा पर दांव खेला है।