आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

सरकारी सस्ता गल्ला की दुकान के चयन को लेकर ग्रामीणों मे भारी आक्रोश, मुख्यमंत्री सहित आलाधिकारियों से की शिकायत

सचिव व प्रधान पर मिली भगत व भ्रष्टाचार के लगाये आरोप

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

 

आंवला । आंवला के ब्लॉक मझगवां के ग्राम अंतपुर मे सैकडो ग्रामीणों ने सरकारी सस्ता राशन की दुकान के आवंटन मे हो रही धाधले वाजी को लेकर मुख्यमंत्री,जिलाधिकारी सहित आलाधिकारियों से शिकायत की। ग्रामीणों के द्वारा ग्राम प्रधान, सचिव पर मिलीभगत के आरोप लगाते हुए बताया कि गांव में सरकारी सस्ता गल्ला विक्रेता की दुकान लगभग एक साल से निरस्त थी जिसका दूसरी दुकान पर अटैचमेंट कर दिया गया था। जिसके कारण सरकारी सस्ता राशन की दुकान के आवंटन प्रस्ताव होना था। दुकान का प्रस्ताव को लेकर चार बार खुली मीटिंग कराने की तारीखे डाली गयी मगर हर बार ग्राम प्रधान के स्वास्थ्य खराव होने के कारण खुली मीटिंग को निरस्त कर दिया गया । ग्रामीणो के द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस में दुकान आवंटन को लेकर शिकायत की गई।शिकायत के उपरांत प्रधान व सचिव की मिली भगत से बिना खुले प्रस्ताव के ही राशन की दुकान आवंटित कर दी गई। ग्रामीणो ने प्रधान पर एक लाख रूपये लेकर गांव के ही जोगिंदर सिंह को बिना खुले प्रस्ताव किये हुए निर्विरोध सरकारी सस्ते राशन की दुकान का आवंटन करने का आरोप लगाया।जवकि ग्रामीणों से जानकारी करने पर ज्ञात हुआ कि इस प्रक्रिया मे सचिव एवं ग्राम प्रधान के द्वारा धाधलेबाजी की गयी है तथा आपसी मिलीभगत के कारण विना किसी चुनाव प्रक्रिया के जोगेंद्र सिंह के नाम पर दुकान का आवंटन कर दिया गया इस कारण सैकड़ों ग्रामीण ने मुख्यमंत्री, जिलाधिकारी सहित आलाधिकारियों से शिकायत कर निष्पक्ष जांचकर कार्यवाही एवं राशन की दुकान का सही प्रक्रिया से चुनाव करा आबंटन कराने की मांग की गयी।

ग्रामीणों ने जानकारी देते हुये बताया कि ग्राम प्रधान पर पूर्व में भी गौशाला में भ्रष्टाचार को लेकर थाना अलीगंज में भी मुकदमा पंजीकृत किया गया है ।इस दौरान सतीश मौर्य, संतोष, विमल, अजय कुमार, मनोज, नीरज कुमार, अनिल कुमार, रामकुमार, राजेंद्र, रामवती, शिवकुमार, कृष्णा देवी, रुखसाना, राधा, मुन्नी, शाहीन परवीन, कोमल, शांति देवी, प्रेमवती, बीका देवी, रेनू देवी, भूरी, छोटी देवी, विवेक सिंह तोमर, दुर्गपाल सिंह, मंजू देवी, निधि सिंह, उर्मिला देवी आदि सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।।

 

ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी ने बताया कि ग्रामीणों द्वारा लगाये गये सभी आरोप निराधार है। दुकान का आंवटन नियमानुसार मानक अनुरूप किया गया है।

संबंधित समाचार

Back to top button