उत्तर प्रदेशबड़ी खबरलखनऊ

सीएम योगी ने बदले बुंदेलखंड के हालात, पहले निवेश और अब पौधों से छाई हरियाली

उत्तर प्रदेश क मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बुंदेलखंड के हालात बदल लिए। अलग-थलग हो चुके और सूखे की पहचान बन चुके बुंदेलखंड में योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले हर घर जल पहुंचाने की मुहिम को साकार किया, फिर यहां निवेश के लिए बड़े औद्योगिक घराने को माहौल दिया। लिहाजा सीएम योगी के आह्वान पर स्थानीय लोगों, जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं आदि ने मिलकर बुंदेलखंड क्षेत्र में 5 करोड़, 69 लाख, 47426 पौधे लगाए। वहीं पूर्वांचल का सोनभद्र शीर्ष पर रहा। मध्यांचल व पश्चिमांचल क्षेत्र में भी खूब पौधे लगाए गए।

बुंदेलखंड में शीर्ष पर रहा झांसी

बुंदेलखंड क्षेत्र में पौधरोपण का सर्वाधिक उत्साह झांसी में देखने को मिला। झांसी में सबसे अधिक एक करोड़ 16 हजार पौधे लगाए गए। वहीं बुंदेलखंड के अन्य जिलों जालौन, ललितपुर, हमीरपुर, चित्रकूट, महोबा में भी लाखों पौधे रोपे गए। इनमें औषधीय पौधों के साथ फलों के भी काफी पौधे रहे। इस क्षेत्र में सबसे कम पौधे बांदा में लगाए गए, लेकिन ये संख्या भी 63 लाख 52 हजार से अधिक रही।

पूर्वांचल ने भी दिया साथ, पश्चिमांचल व मध्यांचल भी रहे आगे

महाभियान में पूर्वांचल ने भी काफी साथ दिया। सूबे में सर्वाधिक पौधरोपण पूर्वांचल के सोनभद्र में ही हुआ। यहां लगभग 1.50 करोड़ पौधरोपण किया गया। पूर्वांचल के मिर्जापुर में 89 लाख तो चंदौली में 62 लाख से अधिक पौधे रोपे गए। वहीं पश्मिांचल व मध्यांचल क्षेत्र भी आगे रहा। यहां भी खूब पौधरोपण हुए। पश्चिमांचल के बिजनौर में जहां 75 लाख, वहीं मध्यांचल के लखीमपुर खीरी में 95 लाख से अधिक पौधे लगाए गए।

पौधरोपण: क्षेत्रों के शीर्षस्थ जिले

बुंदेलखंड

जिले पौधरोपण
झांसी 10016410
जालौन 9401462
ललितपुर 8792670
हमीरपुर 8265185
चित्रकूट 7380818
महोबा 6738147
बांदा 6352734

पू्र्वांचल क्षेत्र

सोनभद्र 14973622
मिर्जापुर 8931696
चंदौली 6241698
आजमगढ़ 5793947
जौनपुर 5269460
कुशीनगर 4470470
गोरखपुर 4441658

पश्चिमांचल क्षेत्र

बिजनौर 7537541
आगरा 5035930
अलीगढ़ 4646419
सहारनपुर 4479142
बुलंदशहर 4054790

मध्यांचल क्षेत्र
लखीमपुर खीरी 9521778
हरदोई 7738435
सीतापुर 7231677
बहराइच 8073295
शाहजहांपुर 5533710

Khwaza Express

Khwaza Express Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2008. The proud journey since 16 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2008.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button