उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

पैगम्बर इस्लाम की शान में गुस्ताखी करने वाले यति नरसिंघानन्द सरस्वती की गिरफ्तारी की मांग

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

 

बरेली। जनपद बरेली की नगर पंचायत ठिरिया निजावत खां के तहरीक फ़िक्र ए इंसानियत एवं ग्रामीणों द्वारा थाना कैंट प्रभारी निरीक्षक को ज्ञापन सौपते हुए पैगंबर इस्लाम हज़रत मोहम्मद की शान में गुस्ताखी करने वाले यति नरसिंघानन्द सरस्वती को गिरफ्तार कर कार्यवाही करने की मांग की गयी जाए। पैगम्बर हजरत मोहम्मद की शान में अदना सी भी गुस्ताखी वा तौहीन बर्दाश्त नहीं की जायेगी जवकि यति नरसिंघानन्द सरस्वती के द्वारा बार बार ये हरकत की गयी है, इस कारण मुस्लिम समुदाय मे भारी आक्रोश है ज्ञापन के दौरान बताया गया कि इस तरह की गयी गलत बयानबाजी के कारण वतन की एकता व अखण्डता को भी खतरा बना हुआ है। नबी की शान में गुस्ताखी करने वाले यती नरसिंघानन्द सरस्वती के खिलाफ नाराज़गी जताते हुए तहरीक फिक्र ए इंसानियत के लोगो के द्वारा एफआईआर पंजीकृत कराने व गिरफ्तारी की मांग की गयी ।इस दौरान ताहिर अली ,मो० विलाल, इसराइल, शोइव अली , फैजान, सालिम, सादिक, शादाव खान,अफजाल खान,उमर ,अनीश आदि सहित तमाम लोग मौजूद रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button