आंवलाउत्तर प्रदेशधर्म-आस्थाबरेली

*कलश यात्रा के साथ श्रीबालाजी धाम ढिलवारी पर प्रारंभ हुई श्री राम कथा की अमृत बर्षा*

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

आंवला। तहसील आवंला स्थित प्राचीन पांडव कालीन श्री बालाजी हनुमत विग्रह धाम ढिलवारी में पूज्य महंत विरजूदास महाराज के पावन सानिध्य में श्री राम कथा आयोजन हेतु कलश यात्रा बड़े ही धूमधाम और हर्षोल्लास एवं जयकारो के साथ संपन्न हुई कथा व्यास स्वामी श्री श्री 1008 अमृत दास खाकी महाराज ने प्रथम दिवस की कथा में भक्तों को कथा श्रवण करते हुए कहा कि श्री राम कथा मानव जीवन के महत्व को साझा करती है जैसे भगवान श्री राम ने मर्यादा में रहकर अनेक कार्य को संपन्न किया वैसे ही राम कथा मनुष्य के जीवन में मर्यादा में रहकर समस्त कार्य को संपन्न करने की प्रेरणा देती है कथा व्यास स्वामी अमृतदास खाकी महाराज ने कहा कि कलयुग में श्री रामचरितमानस की पावन कथा से बढ़कर कुछ भी नहीं है मनुष्य को रामचरितमानस का पाठ प्रतिदिन करना चाहिए कथा से पूर्व बेदी पूजन किया गयाा

 

जिसमें आचार्य विकास उपाध्याय शास्त्री, उमंग दीक्षित, अर्पित शर्मा, आशीष शर्मा आदि के द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ पूजन कराया गया। इस पावन शुभ अवसर पर बालाजी धाम के महंत बिरजू दास महाराज , अनेक मठ मंदिरों के साधु संत मातृशक्ति एवं समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे। ग्राम प्रधान तोर पाल मौर्य कथा के प्रमुख यजमान राजेंद्र शर्मा एवं सेवक बंधु दिलीप माहेश्वरी, मनोज खंडेलवाल, अन्नू भैया, मुकेश, भरत शर्मा, विशेष चौहान, प्रताप,सुमित अनेकों भक्त उपस्थित रहे।।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button