काशी में पीएम मोदी ने देर रात सिगरा स्टेडियम का किया निरीक्षण, देखी सुविधाएं
वाराणसी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी संसदीय क्षेत्र में मंगलवार रात औचक निरीक्षण पर निकल गए. वे देर रात सिगरा स्टेडियम पहुंचे. इस दौरान उन्होंने इनडोर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का निरीक्षण किया. इसके बाद उन्होंने बरेका गेस्ट हाउस में रात को विश्राम किया. निरीक्षण के दौरान प्रधानमंत्री के साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गंगा आरती और काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन पूजन करने के बाद अचानक से अपने काफिले को टर्न करवा दिया. इसके बाद अधिकारियों में खलबली मच गई. पीएम मोदी का काफिला अचानक से जब सिगरा स्थित स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचा, तो यहां पर निर्माण अधीन स्टेडियम का पीएम मोदी निरीक्षण करने के लिए उतर गए. गाड़ी से उतरते ही अधिकारी दौड़ने भागने लगे. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी दौड़ते हुए स्टेडियम गेट पर पहुंचे. पीएम मोदी के साथ सीएम योगी ने अंदर एंट्री ली.