आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

कूडे के ढेर मे जला गौवंश, हिंदू संगठनों मे रोष, संगठन कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठ कर की गयी नारे बाजी

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 

आंवला । तहसील आंवला के ग्राम वेहटा के निकट वाईपास पर कूडे के ढेर में आग लगने के कारण गौवंश की जलने से मौत होने के कारण हिंदू संगठनों मे आक्रोश है जिस कारण थाना प्रभारी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। संगठन कार्यकर्ता के द्वारा बताया गया कि आंवला क्षेत्र के सोसायटी से मनौना को जाने वाले वाईपास पर नगर पालिका के द्वारा नगर के कूड़े को डलवाया जाता है‌।

जिसमें पालिका कर्मियों के द्वारा आग लगाने के कारण पर्यावरण प्रदूषण किया जा रहा है। कूड़े में आग लगाकर एक गोवंश को जिंदा आग के हवाले कर दिया गया, जिससे उसने तड़प-तड़प कर गौवंश ने दम तोड़ दिया। स्थानीय लोगों का आरोप है कि नगर पालिका की लापरवाही से यह घटना हुई है। लोगों का कहना है कि सफाई कर्मियों ने बिना जांच किए ही कूड़े में आग लगा दी, या फिर किसी ने जानबूझकर आग लगाई है। संगठन कार्यकर्ताओं ने आंवला पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। प्रशासन ने जांच के आदेश दिए हैं। पुलिस और नगर पालिका अधिकारियों का कहना है कि दोषियों की पहचान कर उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस घटना के बाद इलाके के लोगों में भारी नाराजगी है। कई सामाजिक संगठनों और गौ-रक्षकों ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

हिंदू संगठनों में भारी आक्रोश,जमकर की नारे बाजी   

 

संगठन कार्यकर्ताओं के द्वारा रोड जाम कर पालिका के विरूद्ध जमकर नारेबाजी की । मौके पर पहुंचे एसडीएम आंवला एन राम ,क्षेत्राधिकारी नितिन सारंग एवं थाना प्रभारी कुंवर बहादुर सिंह ने संगठन कार्यकर्ताओं को उचित कार्यवाही का आश्वासन देते हुए रोड को खुलवाकर रोड को रूप संचालन कराया गया। 

नगर पालिका ने प्रेस नोट जारी कर दी सफाई

 

नगर पालिका परिषद की ओर से प्रेस नोट जारी कर सफाई देते हुए अवगत कराया कि आज 05.00 बजे वार्ड सं0 25 में मनौना बाईपास रोड पर कूड़े में आग लगने एवं आग में गौवंश के जलने सम्बन्धी सूचना प्राप्त हुई । उपजिलाधिकारी आंवला, थाना प्रभारी आंवला, अधिशासी अधिकारी एवं पालिका की गौरक्षक टीम के मौके पर पहुंच कर जांच करने पर जानकारी हुई कि आग में गौवंश नहीं बल्कि किसी के द्वारा मृत भैंस के बच्चा (पडडा) को कूड़े में फेंक दिया गया था तथा कूडे के ढेर में किसी व्यक्ति द्वारा आग लगा दी गई। मौके पर पहुंचे अधिशासी अधिकारी एवं पालिका की गौरक्षक टीम के द्वारा आग को बुझवाया गया एवं मृत भैंस के बच्चे (पडडे) को निकलवाकर अन्तिम संस्कार कराया गया।।

संबंधित समाचार

Back to top button