शिव भक्ति की बयार में सराबोर जनपद, हर तरफ ‘हर हर महादेव’ का गूंजा नाद

- महाशिवरात्रि पर शिवमय हुआ देवरिया, आस्था के महासंगम में डूबे श्रद्धालु
गौरव कुशवाहा
देवरिया: महाशिवरात्रि का पर्व श्रद्धा, भक्ति और आस्था का प्रतीक है।बुधवार को इस पावन अवसर पर जनपद के सभी प्रमुख शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। भोर से ही श्रद्धालु जलाभिषेक व पूजन-अर्चना के लिए मंदिरों में उमड़ने लगे और दिनभर ‘हर हर महादेव’ के जयघोष से वातावरण गूंजता रहा।
दीर्घेश्वर नाथ मंदिर मझौलीराज, दुग्धेश्वर नाथ मंदिर रुद्रपुर, बैतालपुर, सोहनाग, शहर के सोमनाथ मंदिर समेत जिले के सभी प्रमुख शिवालयों में सुबह से ही भक्तों की लंबी कतारें लग गईं। श्रद्धालु भगवान शिव को जल, बेलपत्र, दूध, धतूरा और भांग अर्पित कर आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए उमड़े।
जनपद के सबसे प्राचीन और प्रमुख मंदिर दीर्घेश्वर नाथ धाम में भक्तों का विशाल जनसैलाब देखने को मिला। श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर में जलाभिषेक के लिए कतारबद्ध खड़े रहे। महिलाओं और पुरुषों ने विशेष अनुष्ठान व रुद्राभिषेक कर भगवान शिव से सुख, समृद्धि और शांति की कामना की।
वहीं, छोटी काशी के नाम से प्रसिद्ध रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर में भी भोर से ही भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। शिवलिंग पर दूध, जल और गंगाजल अर्पित करने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचे थे। इस मंदिर की मान्यता है कि यहां सच्चे मन से पूजा करने से हर मनोकामना पूरी होती है।
शहर के सोमनाथ मंदिर में भी हजारों की संख्या में भक्तों ने भगवान शिव का रुद्राभिषेक किया और विशेष पूजा-अर्चना की। मंदिरों में पूरे दिन श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा और हर कोई शिव भक्ति में डूबा नजर आया।
महा शिवरात्रि को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर और सलेमपुर एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने दीर्घेश्वर नाथ मंदिर का दौरा कर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। वहीं, जिलाधिकारी दिव्या मित्तल और पुलिस अधीक्षक विक्रांत वीर ने रुद्रपुर स्थित दुग्धेश्वर नाथ मंदिर पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए पुलिस और प्रशासन की ओर से मंदिर परिसरों में विशेष व्यवस्था की गई थी। भारी भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मंदिरों में बैरिकेडिंग की गई थी, ताकि भक्तों को सुगम दर्शन और पूजा का अवसर मिल सके।
सुरक्षा की दृष्टि से मंदिर परिसरों में पुलिस बल तैनात किया गया था। वहीं, ड्रोन कैमरों से भी निगरानी रखी जा रही थी, ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि पर नजर रखी जा सके। महिला श्रद्धालुओं की सुरक्षा के मद्देनजर एंटी रोमियो स्क्वायड को विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए गए थे। पुलिसबल मंदिरों में लगातार गश्त कर रहा था और हर गतिविधि पर नजर रखी जा रही थी।
शिवरात्रि पर आयोजित भजन संध्या और विशेष अनुष्ठानों ने भक्तों की आस्था को और प्रगाढ़ कर दिया। विभिन्न मंदिरों में देर रात तक श्रद्धालु शिव भक्ति में लीन रहे। भजन संध्या में गायक कलाकारों ने ‘बम बम भोले’, ‘शिव तांडव स्तोत्र’ और अन्य भजनों से भक्तों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
मंदिरों में भगवान शिव की भव्य आरती हुई, जिसमें बड़ी संख्या में भक्तों ने भाग लिया। इस दौरान दीप जलाकर भगवान शिव की पूजा की गई और चारों ओर ‘हर हर महादेव’ की गूंज सुनाई दी।
जिले के शिवालय आस्था और श्रद्धा से सराबोर रहे। मंदिरों की दिव्य सजावट और भक्तों की अनवरत गूंजती श्रद्धा से समूचा वातावरण शिवमय हो गया। दिनभर चली पूजा-अर्चना,शिवालयों की जगमगाहट और भजन-कीर्तन से पूरा जनपद आध्यात्मिक ऊर्जा से भर उठा।भक्ति के इस माहौल में हर कोई शिव भक्त नजर आया।