उत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

अलीगंज प्रकरण मे पुलिस के द्वारा कार्यवाही के नाम पर कर दी गई लीपा पोती

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता 

 

 

बरेली। राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा पर निकाली गयी शोभा यात्रा पर धर्म विरोधी गाना डीजे पर बजाने का वीडियो सोशल मीडिया पर बहुत तेजी से वायरल हुआ था उक्त घटना से समुदाय विशेष की भावनाए आहत हुई है। उक्त मामले को लेकर थाना अलीगंज में मुकदमा पंजीकृत किया गया मगर उक्त मुकदमे में पुलिस के द्वारा डीजे संचालक पर ही मुकदमा पंजीकृत किया गया जवकि अन्य उपद्रवियो के नाम शामिल नही किये गये।उक्त प्रकरण को लेकर जमात रज़ा ए मुस्तफा के पदाधिकारी मोइन खान के नेतृत्व में अलीगंज ब्रांच के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक दक्षिणी से मुलाकात कर विडियो मे दिख रहे अभियुक्तो पर कार्रवाई कराने की मांग की हैं ।इस दौरान अलीगंज ब्रांच सदर आकिल खान, माजिद अज़हरी, आफाक मिर्ज़ा, इशरत मुतवल्ली, शाकिर कुरैशी, मोनिश कुरैशी आदि लोग मौजूद रहे।।

संबंधित समाचार

Back to top button