इस साल का एक्सक्लुज़िव आभार कलेक्शन हर उम्र, हर स्टाइल और हर मौके को ध्यान में रखते हुए डिज़ाइन किया गया है। जिसमें ईयररिंग्स के आधुनिक डिज़ाइनों के साथ झुमकी, स्टड्स और जे-बाली की व्यापक रेंज शामिल है। 7 अगस्त, 2024, मुंबई- भारत के सबसे भरोसेमंद ज्वैलरी ब्राण्ड्स में से एक रिलायन्स ज्वैल्स ने अपनी बेजोड़ एवं उत्कृष्ट कारीगरी के साथ उपभोक्ताओं को भरोसेमंद सेवाएं प्रदान करने के 17 सालों के उपलक्ष्य में नए आभार कलेक्शन का अनावरण किया।
इस साल के आभार कलेक्शन में खासतौर पर उन उपभोक्ताओं के लिए पेश किए गए ईयररिंग्स की एक्सक्लुज़िव रेंज शामिल है, जिनका सहयोग एवं भरोसा ब्राण्ड की रचनात्मकता और सफलता का आधार है। कैंपेन के संदेश ‘ईयररिंग्स दैट एक्सप्रेस यू’ के तहत पेश किए व्यापक एवं बहुमुखी आभार कलेक्शन में हर किसी के लिए कुछ न कुछ ज़रूर है। इसमें हर तरह के उपभोक्ताओं की पसंद एवं ज़रूरत को ध्यान में रखते हुए हर उम्र, हर स्टाइल, मूड और मौके के लिए ईयररिंग्स पेश किए गए हैं।
कॉलेज जाने वाली लड़कियों के लिए कैज़ुअल स्टड्स और हूप्स से लेकर प्रोफेशनल्स महिलाओं के स्टाइल में निखार लाने वाले भव्य डैंगलर्स, तथा त्योहारों के लिए पारम्परिक झुमकी और जे-बाली तक, इस कलेक्शन का हर पीस महिलाओं के लुक में चार-चांद लगा देगा और इसके ज़रिए वे हर मौके के अनुसार अपने स्टाइल को अभिव्यक्त कर सकेंगी।
सुनील नायक, सीईओ, रिलायन्स ज्वैल्स ने इस अवसर पर आभार व्यक्त करते हुए कहा, ‘‘हम रिलायन्स ज्वैल्स के 17 सालों का जश्न मना रहे हैं, ऐसे में हम अपने उपभोक्ताओं से मिले प्यार और सहयोग के लिए उनके आभारी हैं। आभार कलेक्शन का हर पीस, उपभोक्ताओं के साथ हमारे रिश्ते की ताकत और उनके प्रति आभार का प्रतीक है। उनके सहयोग की वजह से ही हम निरंतर इनोवेट करने और उनकी पसंद एवं ज़रूरत पर खरे उतरने में सफल रहे हैं।’’
आभार कलेक्शन देश भर के 200 से अधिक शहरों में 400 से अधिक स्टोर्स में उपलब्ध है, यह सुनिश्चित करेगा कि हर उपभोक्ता अपनी पसंद के अनुसार अपना खास पीस खरीद कर विशेष अनुभव पा सके। उनके अनुभव को और बेहतर बनाने के लिए हम गोल्ड के मेकिंग चार्ज और डायमण्ड की कीमत पर फ्लैट 17 फीसदी डिस्काउन्ट तथा 5 लाख सेअधिक के बिल पर अतिरिक्त 5 फीसदी डिस्काउन्ट का ऑफर भी लेकर आए हैं। 2 सितम्बर 2024 तक इस कलेक्शन की खरीददारी करने वाले उपभोक्ता इन विशेष ऑफर्स का लाभ उठा सकते हैैं।
लिंक पर जाके देखें-