कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर कैबिनेट मंत्री द्वारा की गयी विशेष समीक्षा बैठक
ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता
आंवला। विधानसभा के अंतर्गत आंवला क्षेत्र की कानून एवं शांति व्यवस्था को लेकर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह के द्वारा विशेष समीक्षा बैठक की गयी।
समीक्षा बैठक मे संगठित अपराध से उपजे हालातो पर निरंतर निगरानी रखे जाने, कानून एवं शांति व्यवस्था बनाने को लेकर कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह द्वारा पुलिस और प्रशासन को निर्देशित किया गया। तथा किसी भी स्तर पर क्षेत्र के हालात नहीं बिगड़े इसके लिए पुलिस और प्रशासन सभी स्तरों पर प्रभावी कदम उठाए। विगत तीन माह में हत्या, लूट, डकैती, चोरी की घटनाओं पर चिंता व्यक्त करते हुए गश्त बढ़ाने के निर्देश दिए।तथा तहसील क्षेत्र के बॉर्डर के समीपस्थ थानों को सख्त निर्देश देते हुए कानून व्यवस्था चाक चौबंद करने को कहा तथा टॉप टेन अपरधियों पर विशेष नजर रखने की बात कही साथ ही सिरौली थाने में मोटर साइकिल छिने जाने की घटना पर चिंता व्यक्त करते हुए घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए।