आंवलाउत्तर प्रदेशबड़ी खबरबरेली

माहेश्वरी पैलेस में प्रथम अंतर्जनपदीय स्कूल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप का किया गया आयोजन

  • बरेली। आंवला

 

ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता

 

आंवला। बरेली जनपद के तहसील आंवला स्थित माहेश्वरी पैलेस में प्रथम अंतर्जनपदीय स्कूल आर्म रैसलिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया चैंपियनशिप का आयोजन उत्तर प्रदेश आयरलैंड स्पोर्ट्स एसोसिएशन द्वारा किया गया यह आयोजन सरस्वती शिक्षा मंदिर रेवती के द्वारा किया गया प्रतियोगिता का शुभारंभ उप जिलाधिकारी आंवला नहनेराम ने भगवान हनुमान जी के चित्र पर पुष्प अर्पित करके व दीप प्रज्वलन कर तथा खिलाड़ियों का पंजा लड़ाकर व फीता काटकर किया ।

 

प्रतियोगिता में संभल मुरादाबाद अमरोहा रामपुर सहित लगभग 7 से 8 जनपदों के स्कूलों के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया जिसमें संभल जनपद की टीम जूनियर व सीनियर वर्ग में विजेता बनी प्रतियोगिता के आयोजन सचिव योगेश माहेश्वरी ने बताया कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य स्कूल के खिलाड़ियों में समस्त आंवला तहसील के क्षेत्र के खिलाड़ियों में खेल की भावना को जागृत करना है। प्रतियोगिता वर्ल्ड चैंपियन व आयरन स्पोर्ट्स फैडरेशन ऑफ इंडिया के चेयरमैन आशु शर्मा के नेतृत्व में संपन्न हुई। प्रतियोगिता के समापन पर आंवला तहसील के तहसीलदार आशीष कुमार सिंह व नायब तहसीलदार के द्वारा खिलाड़ियों को मेडल व प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया इस मौके पर दीपक कुमार,संजीव ,विष्णु प्रजापति, मनोज,प्रवीण माहेश्वरी ,योग गुरु राजेन्द्र शर्मा, गोपाल कृष्ण माहेश्वरी ,राघवेंद्र गुप्ता, राजकमल,सुनील प्रधान, आदि अतिथि गण उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button