उत्तर प्रदेशबड़ी खबरमथुरा

दूसरे चरण के लिए सुबह 7 बजे से होगी वोटिंग; 8 सीटों पर 91 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेगी जनता

लखनऊ: लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान की सभी तैयारियां पूरी करने का दावा निर्वाचन आयोग ने किया है. प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर कल यानि 26 अप्रैल को सुबह 7 बजे शाम 6 बजे तक मतदान होगा. जिसके लिए सभी पोलिंग स्टेशनों के लिए जिला मुख्यालयों से पोलिंग पार्टियों गुरुवार देर शाम रवाना हो गई हैं. निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने आज शांतिपूर्ण निष्पक्ष एवं पारदर्शी ढंग से मतदान कराए जाने के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. पैरामिलिट्री फोर्सेस की निगरानी और सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में मतदान केंद्रों पर मतदान होगा.

10 महिला उम्मीदवार भी मैदान मेंः बता दें कि दूसरे चरण अमरोहा, हापुड़, मेरठ, गाजियाबाद, बागपत, बुलंदशहर, गौतमबुद्ध नगर, अलीगढ़ और मथुरा लोकसभा सीट से कुल 91 प्रत्याशी मैदान में हैं. जिनमें 10 महिला उम्मीदवार हैं. आठ लोकसभा सीटों पर कुल 1 करोड़ 67 लाख 77 हजार 198 मतदाता हैं, जिसमें 90 लाख 26 हजार 51 पुरुष, 77 लाख 50 हजार 356 महिला और 791 थर्ड जेण्डर मतदाता हैं. सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद और सबसे कम बागपत में हैं. जो कल उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला कल करेंगे. 1 करोड़ 66 लाख 20 हजार 359 मतदाताओं को वोटर स्लिप वितरित की गयी है. इसके अतिरिक्त मतदाता वोटर हेल्पलाइन एप, भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट के माध्यम से भी अपने मतदेय स्थल की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि 8 लोकसभा क्षेत्रों में 7797 पोलिंग स्टेशन में 17698 बूथ बनाए गए हैं.

मतदान केंद्रों के लिए रवाना होने से पहले कर्मचारी.

ये रहेगी मतदान के दौरान व्यवस्थाः मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि मतदान कराने के लिए आयोग द्वारा 3 विशेष प्रेक्षक, 8 सामान्य प्रेक्षक, 5 पुलिस प्रेक्षक और 12 व्यय प्रेक्षक भी तैनात किये गये हैं. इनके अतिरिक्त 1451 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 190 जोनल मजिस्ट्रेट, 222 स्टैटिक मजिस्ट्रेट तथा 1599 माइक्रो ऑब्जर्वर भी तैनात किये गये हैं. सभी मतदान कर्मियों को हीट स्ट्रोक से बचने और स्वास्थ्य के दृष्टिगत मेडिकल किट उपलब्ध करायी गई है.

मतदान कर्मी.

79338 कमर्चारी कराएंगे मतदानः मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि चुनाव प्रक्रिया को सम्पन्न कराने के लिए 4213 भारी वाहन, 3251 हल्के वाहन तथा 79338 मतदान कर्मचारी लगाये गये हैं. मतदान के लिए 17,230 ईवीएम की कन्ट्रोल यूनिट, 17331 बैलट यूनिट तथा 17443 वीवीपैट तैयार किये गये हैं. चुनाव को शांतिपूर्णढंग से सम्पन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में अर्द्ध सैनिक बलों की तैनाती की गई है. स्ट्रांग रूम की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी अर्द्ध सैनिक बलों को दी गयी है. मतदान के दौरान आपातकालीन स्थिति में मेडिकल सहायता के लिए एयर एम्बुलेंस एवं हेलीकाप्टर की व्यवस्था भी की गयी है. हेलीकाप्टर अलीगढ़ और एयर एम्बुलेंस मेरठ में रहेगी.

90 हजार जवानों की देख-रेख में होगा मतदानः दूसरे चरण के मतदान के लिए 85 हजार पुलिस कर्मी, 60 पीएसी व 239 केंद्रीय सुरक्षा बल की कंपनियां कल चप्पे चप्पे पर तैनात रहेंगी. यूपी के एडीजी लॉ एंड आर्डर अमिताभ यश ने बताया कि दूसरे चरण में अलीगढ़, अमरोहा, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, मथुरा, मेरठ, गाजियाबाद, और गौतमबुद्ध नगर की 8 लोकसभा क्षेत्रों में 7797 पोलिंग स्टेशन में 17698 बूथ बनाए गए हैं. सभी जिलों में 2316 बैरियर/ नाका लगाए गए है, जो सीसीटीवी कैमरों से लैश है और लगातार चेकिंग की जा रही है. एडीजी ने बताया कि दूसरे चरण के मतदान को सकुशल संपन्न कराने के लिये 6841 इंपेक्टर व सब इंस्पेक्टर, 39642 सिपाही, 28784 होमगार्ड्स, 60 कम्पनी पीएसी बल और 239 कम्पनी सीएपीएफ, एसएसबी, बीएसएफ फोर्स लगाई गई है. इसके अलावा 5066 ग्राम चौकीदार व 105 पीआरडी जवान भी तैनात किए गये हैं. 251 फ्लाइंग स्क्वायड टीम, 288 स्टेटिक सर्विलांस टीम व 32 क्यूआरटी टीम का गठन कर निरंतर चौकसी, सतर्कता और चेकिंग की जा रही है.

अमरोहाः लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 12 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी से कंवर सिंह तंवर, इंडियन नेशनल काँग्रेस से कुँवर दानिश अली, बहुजन समाज पार्टी से मुजाहिद हुसैन, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से सुहैल हैदर, निर्दलीय प्रत्याशियों में काशिफ हुसैन, कुमदेश कुमार, कुशाग्र, जीतपाल राणा, दानिश, नईम उद्दीन, नरेन्द्र सिंह, सुरेश हैं.

मेरठः लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 8 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भारतीय जनता पार्टी से अरूण गोविल, बहुजन समाज पार्टी से देवव्रत कुमार त्यागी, समाजवादी पार्टी से सुनीता वर्मा, सबसे अच्छी पार्टी से हाजी अफजाल, सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इण्डिया से आबिद हुसैन, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से भूपेन्द्र पाल उर्फ भुप्पी भाई, मजलूम समाज पार्टी से लियाकत, जय हिन्द नेशनल पार्टी से डॉ. हिमांशु भटनागर हैं.

बागपतः लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 7 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. समाजवादी पार्टी से अमरपाल, बहुजन समाज पार्टी से प्रवीण बंसल, सर्वजन समता पार्टी से महेंद्र सिंग, आजाद अधिकार सेना से मुकेश कुमार शर्मा, राष्ट्रीय लोक दल से डॉ. राजकुमार सांगवान, सर्वजन लोक शक्ति पार्टी से रूबी कश्यप, स्वतंत्र जनताराज पार्टी से सुखवीर सिंह हैं.

गाजियाबादः लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. भाजपा से अतुल गर्ग, कांग्रेस से डॉली शर्मा, बसपा से नंद किशोर पुंडीर, राष्ट्र निर्माण पार्टी से आनन्द कुमार, राष्ट्रीय जन कर्मठ पार्टी से अंशुल गुप्ता, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभांस पार्टी) से धीरेन्द्र सिंह भदौरिया, समाज विकास क्रांति पार्टी से नमह, राइट टू रिकॉल पार्टी से पूजा सक्सेना, निर्दलीय प्रत्याशियों में अभिषेक पुंडीर, अवधेश कुमार, औरंगजेब, कविता, नत्थूसिंह चौधरी, रवि कुमार पांचाल हैं.

गौतमबुद्धनगरः लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सपा से डॉ. महेन्द्र सिंह नागर, भाजपा से डॉ. महेश शर्मा, बहुजन समाज पार्टी से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, नेशनल पार्टी से किशोर सिंह, भारतीय राष्ट्रीय जनसत्ता से नरेश नौटियाल, सुभाषवादी भारतीय समाजवादी पार्टी (सुभांस पार्टी) से नारावेदश्वर, वीर के वीर इंजियन पार्टी से भीम प्रकाश जिज्ञासु, अखिल भारतीय परिवार पार्टी से मनीष कुमार द्विवेदी, सुपर पॉवर इण्डिया पार्टी से रण सिंह डुडी, जय हिन्द नेशनल पार्टी से राजीव मिश्रा, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से कु. शालू, निर्दलीय प्रत्याशियों में पराग कौशिक, महकार सिंह, मो. मुमताज आलम, शिवम आशुतोष प्रत्याशी हैं.

बुलन्दशहर (अजा) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 6 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. बसपा से गिरीश चन्द्र, भाजपा से डॉ. भोला सिंह, कांग्रेस से शिवराम, ऋषिवादी कर्म शील युवा परमार्थी पार्टी से राजेश तुरैहा, निर्दलीय प्रत्याशियों में प्रदीप कुमार, सोनम भारती हैं.

अलीगढ़ में ईवीएम के साथ कर्मचारी.

अलीगढ़ः लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 14 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. सपा से बिजेन्द्र सिंह, भाजपा से सतीश कुमार गौतम, बसपा से हितेन्द्र कुमार उर्फ बंटी उपाध्याय, समान अधिकार पार्टी से मनोज कुमार उर्फ मनोज लोधी, लोकतांत्रिक जनशक्ति पार्टी से मनोज कुमार शर्मा एडवोकेट, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से राज कुमार, स्वतंत्र जनताराज पार्टी से सतीश कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी से सुरेन्द्र, निर्दलीय प्रत्याशियों में केशव देव उर्फ पण्डित केशव देव गौतम, दिलीप शर्मा, महेश चन्द्र शर्मा, राजेश कुमार, सतीश कुमार, ज्ञानी राम हैं.

मथुरा में रवाना होतीं पोलिंग पार्टियां.

मथुराः लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए कुल 15 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. कांग्रेस से मुकेश धनगर, बसपा से सुरेश सिंह, भाजपा से हेमामालिनी धर्मेन्द्र देओल, राष्ट्रीय समता विकास पार्टी से जगदीश प्रसाद कौशिक एडवोकेट, राष्ट्रीय शोषित समाज पार्टी से सुरेश चन्द्र वघेल, निर्दलीय प्रत्याशियों में कमल कान्त शर्मा, क्षेत्र पाल सिंह, प्रवेशानन्द पुरी, भानू प्रताप सिंह, मौनी फलहारी बापू, योगेश कुमार तालान, रवि वर्मा, डॉ. रश्मि यादव, राकेश कुमार, शिखा शर्मा उम्मीदवार हैं.

Khwaza Express

Khwaza Express Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2008. The proud journey since 16 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2008.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button