अन्य

चेयरमैन उमा अग्रवाल ने कहा कि नगर पंचायत बोर्ड शोहरतगढ़ के मान सम्मान से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। बोर्ड की मांग – थानाध्यक्ष तत्काल आरोपी को गिरफतार कर भेजें जेल।

कुणाल जायसवाल - ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल शोहरतगढ़ ।।सेवा महोदय, थानाध्यक्ष महोदय, शोहरतगढ़--सिद्धार्थनगर । सादर अवगत कराना है कि दर्गेश महद्देशिया पुत्र स्वामीनाथ मद्देशिया निवासी-हनुमत नगर वार्ड नं0--12 नगर पंचायत शोहरतगढ़ जनपद-सिद्धार्थनगर द्वारा बिजली विभाग के पूर्व कर्मचारी प्रमोद श्रीवास्तव से अपने घर के बिजली कनेक्शन से संबंधित प्रकरण को लेकर श्री रवि अग्रवाल जी एवं सम्मानित बोर्ड के सदस्यों का नाम खुलेआम सोशल मीड़िया के प्लेटफार्म फेसबुक पर शोहरतगढ़ की आवाज", "शोहरतगढ़ की शान' आदि पेजों पर प्रदर्शित करते हुए गाली एवं खुलेआम आरोप प्रत्यारोप लगाया जा रहा है। जिसके पेज की छाया-प्रति संलग्न है एवं वीडियों भी डाउनलोड करक उपलब्ध है। इस तरह का व्यवहार नगर पंचायत के बोर्ड सदस्यों एवं चेयरमैन के मान-सम्मान के खिलाफ है, जबकि विद्युत से सम्बन्धित किसी प्रकार का कोई कार्य नगर पंचायत शौहरतगढ़ द्वारा नही किया जाता है, उक्त प्रकरण विद्युत विभाग से आच्छादित है। इस प्रकार किसी अन्य विभाग के कार्यों को लेकर नगर पंचायत बोर्ड को अपमानित किया जाना उचित नहीं है । इससे बोर्ड की छवि को दृूषित एवं मान सम्मान को प्रभावित किया जा रहा है। जिससे हम सभी काफी दुखी एवं आहत है। अतः आप महोदय से अनुरोध है कि उपर्युक्त फेसबुक के पेजों पर प्रदर्शित हो रहे वीडियों को संज्ञान में लेकर उक्त मामले की जांच कर आरोपी दर्गेश मद्धेशिया पुत्र स्वामीनाथ मद्देशिया निवासी-हनुमंत नगर वार्ड नं0-12, नगर पंचायत शोहरतगढ़ जनपद-सिद्धार्थनगर के विरूद्ध सख्त प्रशासनिक कार्यवाही करने का कष्ट करें,जिससे भविष्य में इस प्रकार की पुनरावृत्ति न होने पाये। उमा अग्रवाल ( नगर पंचायत अध्यक्ष ) सहित सभासदों निर्मला देवी, मनोज, प्रियंका श्रीवास्तव, मंजू कसौधन , शिवशंकर, मीरा , दिनेश कुमार, सरोज, अनूप कसौधन , अशरफ अंसारी, सुमन गौड़, सतीश वर्मा, शिवप्रकाश, वकील खां सहित सम्मानित नगर वासियों ने थानाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय से अनुरोध किया है कि आरोपी को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए। गौरतलब हो कि विधुत उपभोक्ता दुर्गेश का पूर्व विधुत कर्मी प्रमोद श्रीवास्तव के बीच विधुत सम्बंधी ब्यक्तिगत विवाद है । एसे में किसी भी हाल में नगर पंचायत बोर्ड की कहीं से कोई संलिप्तता नहीं दिखाई दे रही है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button