अन्यउत्तर प्रदेशदेशबस्ती

बस्ती टीबी अस्पताल: कमीशन के चक्कर में डॉक्टर लिख रहे बाहर की महंगी दवाई और जांच

दलालों का अड्डा बना हुआ है अस्पताल

बस्ती टीबी अस्पताल: कमीशन के चक्कर में डॉक्टर लिख रहे बाहर की महंगी दवाई और जांच

यूपी के बस्ती के विभिन्न सरकारी अस्पतालों में मुफ्त एवं सस्ती दवाइयां उपलब्ध होने के बावजूद मरीज बाहर की दवाइयां खरीदने को मजबूर हैं। चिकित्सकों द्वारा मरीजों को महंगी ब्रांडेड दवाइयां लिखी जा रही है। इन महंगी दवाओं के कारण मरीजों को आर्थिक परेशानी उठानी पड़ रही है। इस मामले में टीबी अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ एके वर्मा ने सभी आरोपों को सही माना है।

जानिए क्या है पूरा मामला?

जनपद में टीबी का अस्पताल स्थित है। इस अस्पताल में कई जिलों से इलाज कराने के लिए लोग आते हैं।
अस्पताल में लगभग सभी दवाएं मौजूद है। इसके बावजूद भी मरीजों को डॉ प्रियंका गुप्ता द्वारा निजी मेडिकल स्टोर से दवा खरीदने के लिए सभी मरीजों से पर्ची पर लिखकर दवा खरीदवाया जाता है। और ये डॉक्टर साहिबा दवाएं तक ही सीमित नहीं है इनका एक्सरे और पैथोलॉजी की भी जांच बाहर की ही मांगती है। और अगर कोई मरीज अंदर से करवा कर लाता है तो ये डॉक्टर साहिबा मरीज पर भड़क सी जाती है। फिर क्या बेचारा मरीज दुबारा बाहर से जांच करवाने में मजबूर हो जाता है। इससे टीबी चिकित्सालय की छबि भी खराब हो रहा है। डॉक्टर साहिबा के साथ में इनका ड्राइवर भी इनके साथ लग कर प्राइवेट एक्सरे और पैथोलॉजी का दिशा दिखाने में देर नहीं करता है। जहा से इनकी अच्छी खासी कमीशन का रकम तय है। डॉक्टर साहिबा का ड्राइवर दिनेश ने पटेल एक्सरे और पैथोलॉजी से अच्छी सेटिंग कर रखा है। जिससे डॉक्टर, ड्राइवर और अस्पताल के बगल स्थित पटेल एक्सरे और पैथोलॉजी सेंटर मिलकर मरीजों से पैसा लेकर मालामाल हो रहे है। वही देखा जाय तो इस अस्पताल में धड़ल्ले से बाहर की दवाएं और जांच बिन रोक टोक से लिखी जा रही है। इनके वजह से सरकार की छबि भी खराब होता जा रहा है।

कई वर्षों से जमे हुए है टेक्नीशियन।

वही इस अस्पताल में राजेश चौधरी टेक्नीशियन के पद पर बहादुरपुर में इनकी तैनाती की गई है लेकिन ये कई वर्षो से टीबी चिकित्सालय बस्ती में अधिकारियों की मिलीभगत से जमे हुए है।

दलालों का अड्डा बना हुआ है अस्पताल।

टीबी चिकित्सालय में एक बड़ी मात्रा में दलालों का भी अड्डा बना हुआ है। यहां के कर्मी भी यहां के दलालों से परेशान हो रहे है। यहां के कर्मी बताते हैं की मरीज यहां पर आते हैं इनकी पीछे दलाल लग जाते हैं जिससे मरीजों को कंफ्यूज करके बाहर का दवा व जांच की सलाह देकर उनसे अच्छी रकम वसूलते हैं इससे गरीब मरीज काफी परेशान हो रहे हैं। यहां के कर्मचारियों द्वारा यह भी कहना है कि विनय, राममिलन, श्याम नारायण उर्फ मोछू के साथ तमाम दलाल के ऊपर साहब लोग का हाथ है इसलिए इनसे लड़ा भी नहीं जा सकता। देखना यह है कि टीबी अस्पताल के प्रशासन द्वारा इन दलालों पर क्या कार्रवाई की जाएगी।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button