अन्य
रेल्वे बोर्ड ने श्री देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी को नियुक्त किया रेल्वे एडोवोकेट न्यायालय सिद्धार्थनगर : हार्दिक शुभकामनाएं 🌹रिपोर्टर – डा० शाह आलम।
रेल्वे बोर्ड ला ने श्री देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी को रेल्वे एडोवोकेट न्यायालय सिद्धार्थनगर नियुक्त किया है। ए जानकारी रेल्वे बोर्ड के ला आफीसर राहुल श्रीवास्तव ने नियुक्त पत्र जारी करते हुए दी है। इस खबर से श्री त्रिपाठी के समर्थकों अधिवक्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गई है । सैकड़ों समर्थक श्री देवेन्द्र त्रिपाठी के आवास पर पहुंच कर उन्हें मुबारकबाद पेश कर रहे हैं । गौरतलब हो कि श्री देवेन्द्र नाथ त्रिपाठी सिद्धार्थनगर बस्ती के मशहूर विद्वान अधिवक्ता के साथ साथ राष्ट्रीय राजमार्ग बस्ती गोरखपूर मंडल के भी अधिवक्ता है ।
