अन्य

समाधान दिवस में बोलें डीएम – एसपी , फरियादियों को सरल व त्वरित न्याय दिलाएं जिम्मेदार अधिकारी

समाधान दिवस में आए फरियादियों की फरियाद को डीएम - एसपी ने सुना एवं समाधान के लिए अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश। सिद्धार्थ नगर। जनपद के तहसील मुख्यालय इटवा में आयोजित समाधान दिवस में पेश फरियादियों की फरियाद को डीएम संजीव रंजन - एसपी अमित कुमार आनंद ने सुना। डीएम- एसपी ने प्रस्तुत समस्त प्रार्थना पत्रों के समाधान के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को निर्देश दिया है। जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा तहसील इटवा पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस पर जन सुनवाई की गयी ।आज तहसील दिवस के अवसर पर तहसील इटवा में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें संजीव रंजन, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर व अमित कुमार आनंद, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा फरियादियों की समस्याओं को सुना गया तथा राजस्व और पुलिस विभाग के अधिकारी/कर्मचारी गण को टीम बनाकर मौके पर जाकर शिकायतों को गम्भीरता से लेकर शत-प्रतिशत निष्पक्ष निस्तारण करने हेतु निर्देशित किया गया । पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा उपस्थित समस्त पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को निर्देशित किया गया है कि संपूर्ण समाधान दिवस में प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों को समयबद्धता/गुणवत्ता के साथ निस्तारण जल्द से जल्द किया जाए । इस दौरान उपजिलाधिकारी इटवा, क्षेत्राधिकारी इटवा हरीश चन्द्र व अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button