अन्य

एस० एस० बी० को मिली बड़ी कामयाबी- 20 किलो चरस बरामद, अभियुक्त गिरफ्तार ख्वाजा एक्सप्रेस संवाददाता शोहरतगढ सिद्धार्थ नगर एस०एस०बी 50वीं वाहिनी के जवानों ने भारत नेपाल सीमा पिलर नम्बर 568 के पास मोटर साइकिल से नेपाल से भारत आते समय तलाशी के दौरान 20 किलो चरस के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है। बरामद माल सहित अभियुक्त को कागजी कार्यवाही के बाद एन०सी०बी० लखनऊ के सुपुर्द कर दिया गया है। जानकारी के मुताबिक भारत नेपाल सीमा पिलर नम्बर 568 कल्लन डिहवा पर नेपाल से भारत आते समय ड्यूटी पर तैनात जवानों द्वारा रोककर पूछ-ताछ व तलाशी के दौरान 20 किलो चरस बरामद किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त अब्दुर रशीद वार्ड नम्बर 2 रामलीला मैदान बढ़नी का निवासी है। गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 20 किलो ग्राम चरस दो मोबाइल फोन , दो सिमकार्ड, मोटर सायकिल और 500 रुपये का एक भारतीय नोट बरामद किया गया । जिसकी सूचना एनसीबी लखनऊ को दिया गया । टीम के आने के बाद एसएसबी द्वारा कागजी कार्यवाही के बाद माल को सीज कर माल व मुलजिम को एनसीबी लखनऊ को सुपुर्द कर दिया गया । इस कार्रवाई में एस०एस०बी० के ई० समवाय पंकज साहा -सहायक कमांडेंट ,सहायक उपनिरीक्षक सामान्य खेमराज , मुख्य आरक्षी सामान्य गंगा सरन , गिरीश शर्मा,मंजय कुमार,बटनी महेश सहित एस एस बी जवान शामिल रहे ।

एस एम बी को मिली बड़ी कामयाबी - बीस किलो चरस बरामद।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button