अन्य

विधायक विनय वर्मा को धन्यवाद – शोहरत गढ़ एवं बढ़नी में रोडवेज बस स्टेशन बनने की कवायद शुरू – खुशखबरी । रिपोर्टर – अशरफ अंसारी ।

ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल - शोहरत गढ़ । शोहरतगढ़ विधान सभा क्षेत्र मे यात्रियों की सुविधा के लिए नए रोडवेज बस स्टैंड बनने की कवायद शुरू हो गई है। बुधवार को विधायक विनय वर्मा और एसडीएम राहुल कुमार सिंह ने शोहरतगढ़ और बढ़नी में बनने वाले बस स्टैंड के प्रस्तावित स्थलों का निरीक्षण किया। शोहरतगढ़ विधायक विनय वर्मा ने बताया कि शोहरतगढ़ नगर पंचायत के मेढ़वा और बढ़नी नगर पंचायत के मुडिला में बस अड्डा के लिए जमीन चिह्नित की गई है। यह प्रोजेक्ट उनके प्रस्ताव पर आगे बढ़ रहा है। इसके लिए वे शासन, जिलाधिकारी और प्रशासन के साथ लगातार संपर्क में रहे हैं। प्रशासन अब चिह्वित भूमि का विवरण तैयार कर शासन को भेजेगा। इसके बाद प्रस्तावित रोडवेज बस अड्रों के लिए धनराशि जारी की जाएगी। धनराशि मिलते ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।

संबंधित समाचार

Back to top button