
आर के भट्ट
ब्यूरो, कुशीनगर
पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर घायल हो गए जिन्हे पुलिस नें गिरफ्तार कर लिया है।
मुठभेड़ के बाद पुलिस नें दो पिकप वाहन, 08 गोवंशीय पशु, 02 अवैध तमन्चा,और 11000/- रुपये नगद बरामद किए गए।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार मिश्रा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पर पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि गोवंशी पशुओं की तस्करी के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में दिनांक 26.09.2024 को मुखबीर की सूचना पर पश्चिम उत्तर प्रदेश के शातिर पशुतस्कर गैंग सरगना गुफरान की दो पीकप वाहन गोवंशो को लाद कर NH-28 पर कसया की तरफ से बिहार गोपालगंज कटवाने के लिए जाने वाली है,इस सूचना पर तत्काल योजना बनाते हुए पुलिस टीमों का गठन किया गया,जिसमें थाना पटहेरवा, थाना सेवरही, थाना तमकुहीराज, थाना तरयासुजान व साईबर थाने की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा महुअवा कांटा कट से पिपर कनक लिंक रोड के पास घेराबंदी कर चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान दो पिकप वाहन एक दूसरे के पीछे आते दिखाई दिए जिसको पुलिस टीम द्वारा रोकने का प्रयास किया गया तो वाहन में सवार व्यक्ति नें पुलिस टीम पर फायर किया । जवाबी प्रतिरक्षा में पुलिस टीम द्वारा फायरिंग की गयी जिसमें वे घायल हो गये जिनकी पहचान, नदीम पुत्र वकील निवासी ग्राम सुभास नगर थाना मंडी जिला मुजफ्फरनगर तथा,समीर अहमद पुत्र सरीफ अहमद निवासी ग्राम क़स्बा सरधना थाना सरधना जिला मेरठ के रुप में हुई है। उनके कब्जे से 02 अदद पिकप वाहन मय 08 राशि गोवंशी पशु, 02 अदद नाजायज तंमचा व 08 अदद जिन्दा कारतूस व 04 अदद खोखा कारतूस बरामद किया गया। घायल/गिरफ्तार अभियुक्तों को दवा ईलाज हेतु पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल भेजा गया । बरामदगी/गिरफ्तारी के आधार पर पुलिस के द्वारा अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
श्री मिश्र नें पूछताछ का विवरण देते हुए बताया कि इन अभियुक्तों का एक संगठित गिरोह है जो एनएच 28 के रास्ते गोवंशीय पशुओं को वाहनों में क्रूरता पूर्वक लादकर बिहार आदि राज्यों में ले जाकर गो-तस्करी का कार्य करते है।
बरामदगी/गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में प्र0नि0 तमकुहीराज अमित कुमार शर्मा मय टीम जनपद कुशीनगर,प्र0नि0 साइबर थाना मनोज कुमार पन्त मय टीम जनपद कुशीनगर,प्र0नि0 तरयासुजान राजप्रकाश सिंह मय टीम जनपद कुशीनगर,थानाध्यक्ष सेवरही श्रीप्रकाश राय मय टीम जनपद कुशीनगर,-थानाध्यक्ष पटहेरवा दीपक कुमार सिंह मय टीम जनपद कुशीनगर शामिल रहे।