देशपंजाब

गणतंत्र दिवस परेड में झांकी पेश करेगी पंजाब की एक लड़की

75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले राष्ट्रीय आयोजन में भले ही पंजाब की झांकी को मंजूरी नहीं मिली है। लेकिन पंजाब की एक बेटी गणतंत्र दिवस के मौके पर होने वाले इस आयोजन में पंजाब का गौरव बढ़ाने जा रही है।

गुरदासपुर की कमलजीत गणतंत्र दिवस पर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से संबंधित झांकी प्रस्तुत करेंगी। आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंप्यूटर विज्ञान की एक शाखा है जो ऐसी स्मार्ट मशीनें बनाने से संबंधित है जो मानव बुद्धि और सोच की नकल करने में सक्षम हैं।

दूसरे शब्दों में, मशीनों के माध्यम से मानव विचारों की नकल करने की क्षमता को कृत्रिम बुद्धिमत्ता कहा जाता है। कमलजीत इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय की झांकी में अहम भूमिका निभाती नजर आएंगी।

26 जनवरी को गणतंत्र दिवस परेड में ‘कर्तव्य पथ’ पर देश की सैन्य शक्ति, संस्कृति, प्रगति और उपलब्धियों से संबंधित झांकियां प्रस्तुत की जाती हैं और भविष्य के भारत की झलक भी दिखाई जाती है।

कमलजीत के पिता जसबीर चंद ने बताया कि उनकी बेटी कमलजीत पिछले 3 साल से इस झांकी का हिस्सा बनने की कोशिश कर रही है। किसी कारणवश उसका चयन नहीं हो सका लेकिन इस बार उसकी मेहनत रंग लाई है। इसे लेकर गांव में खुशी का माहौल है। कमलजीत के माता-पिता को इस बात पर बहुत गर्व है।

वहीं, इस झांकी को परेड में पेश करने के लिए नई दिल्ली में रिहर्सल कर रहीं कमलजीत ने फोन पर बताया कि इस झांकी में कुल 11 कलाकार हैं और वह झांकी का नेतृत्व करेंगी। झांकी का उद्देश्य आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के महत्व और आवश्यकता को समझाना है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button