कुमार विश्वास के आरोप पर AAP का जवाब, कहा- अरविंद केजरीवाल को रोकने के लिए बेईमान ताकतें रच रहीं साजिश
पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनाव में अब तीन दिन का ही समय बचा है. बीजेपी, कांग्रेस, अकाली दल और आम आदमी पार्टी सभी चुनाव में जीत का दावा कर रही हैं. इस बीच आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता कुमार विश्वास (Kumar Vishwas) ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें खालिस्तान समर्थक बता दिया है. कुमार विश्वास के इस गंभीर आरोप के जवाब में आज आप नेता राघव चड्ढा ने कहा, मैं इन बेईमान ताकतों से कहना चाहता हूं कि पंजाब के लोग इस दुष्प्रचार में नहीं फंसेंगे. पंजाब के लोग जानते हैं कि ईमानदार अरविंद केजरीवाल और आप को रोकने के लिए बेईमान ताकतें सिर्फ साजिश करना चाहती हैं.
बता दें कि एएनआई से बात करते हुए कुमार विश्वास ने कहा था कि दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल हमेशा से ही खालिस्तान के समर्थन में रहे हैं. उन्होंने कहा एक दिन अरविंद केजरीवाल ने अपनी योजनाओं के बारे में मुझे बताया था. एक दिन उन्होंने मुझसे कहा कि मैं या तो पंजाब का सीएम बनूंगा या फिर आजाद राष्ट्र का पहला पीएम बनूंगा.
I would like to tell these dishonest forces that the people of Punjab will not get entangled in this propaganda. People of Punjab know that the dishonest forces just want to conspire to stop an honest Arvind Kejriwal and AAP: Raghav Chadha, AAP on Kumar Vishwas' allegations pic.twitter.com/rV7X9P6Xtx
— ANI (@ANI) February 17, 2022
उन्होंने कहा कि केजरीवाल को अलगाववादियों की मदद लेने से भी किसी भी तरह का कोई परहेज नहीं है. उन्होंने कहा कि जहां तक पंजाब की बात है तो यह कोई राज्य नहीं है, पंजाब एक भावना है. पूरी दुनिया में पंजाबियत एक भावना है. कुमार विश्वास ने कहा, एक ऐसा आदमी जिसे मैंने खुद कहा था कि अलगाववादियों का साथ नहीं लीजिए, तो उन्होंने कहा था कि नहीं-नहीं हो जाएगा.
#WATCH | Poet & former AAP leader Kumar Vishwas alleges AAP chief Arvind Kejriwal was supportive of separatists in Punjab
"One day, he told me he would either become CM (of Punjab) or first PM of an independent nation (Khalistan)," Vishwas says. pic.twitter.com/5ccGs9jNn3
— ANI (@ANI) February 16, 2022
पीएम मोदी ने आम आदमी पार्टी पर बोला बड़ा हमला
पंजाब के अबोहर में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम आदमी पार्टी पर बड़ा हमला बोला है. उन्होंने कहा, कांग्रेस की जो ‘पार्टनर इन क्राइम’ पार्टी है, वो भी एक के बाद एक झूठ पंजाब में आकर बोल रही है. ये वो लोग हैं जिनकी दिल्ली में सरकार है. आज पंजाब में आकर सिखों को झूठ बोलने वाले इन लोगों ने दिल्ली में एक भी सिख को मंत्री नहीं बनाया है. ये झूठ बोलने के महारथी हैं. दिल्ली में प्रदूषण बढ़ता है तो ये पंजाब के किसानों को गाली देते हैं. दिल्ली में जाओ तो पंजाब के किसानों को गाली दो और यहां आओ तो किसानों को गले लगाने की बात करों. ये फरेब चलेगा क्या?
आप ने भगवंत मान को बनाया है पार्टी का सीएम चेहरा
पंजाब विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को सीएम चेहरा बनाया है. पंजाब में सीएम चेहरा बनने के बाद मान ने कहा कि पंजाब में कई समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. युवाओं को रोजगार देने पर हमारा फोकस रहेगा. राज्य से ‘माफिया राज’ खत्म होगा. उन्होंने कहा कि मैं एक मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखता हूं, यहां पहुंचने के बारे में कभी सोचा नहीं था. हम लोग जनता के आशीर्वाद से दो-तिहाई के अंतर से सीटें जीतेंगे.