
रोहतक लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार अरविंद शर्मा ने कहा कि पिछले 5 सालों में जितने भी बड़े काम हुए हैं, वह सब काम नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने किए हैं।
करतारपुर कॉरिडोर, राम मंदिर, धारा 370, 3 तलाक का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि यह सभी काम इस जोड़ी ने सफलतापूर्वक किए। उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश के 45000 जवान सीमा पर आतंकियों से लोहा लेते हुए शहीद हुए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बनने के बाद और धारा 370 खत्म होने के बाद आतंकवाद पूरी तरह से खत्म हो गया और देश के जवान सुरक्षित हो गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार सत्ता में आने पर एक देश एक कानून लागू करने वाले हैं इसमें समान नागरिक संहिता प्रमुख है।
इसके बाद देश के सभी नागरिकों के अधिकार बराबर हो जाएंगे। अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंत्योदय का जो अभियान चलाया है उसे देश के गरीब से गरीब व्यक्ति को ऊपर उठाने में मदद मिल रही है।
उन्होंने कहा कि देश में 59 करोड लोगों को आयुष्मान कार्ड देकर उन्हें इलाज की चिंता से मुक्त करने का काम किया है और देश के 12 करोड़ किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 6000 रुपए सालाना दिया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि आज कोई भी युवा अपना रोजगार साबित करने के लिए 20 लाख रुपए तक का लोन बिना किसी गारंटी के ले सकता है। अरविंद शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने हर क्षेत्र में विकास किया है और भारत आगे बढ़ रहा है।
उन्होंने कहा कि जब गलती से अभिनंदन पाकिस्तान की सीमा में चला गया और पाकिस्तान ने उसे पकड़ लिया तो उसे 24 घंटे के अंदर भारत सरकार सुरक्षित देश में वापस ले आई थी।
इसी प्रकार से जब कतर में देश के आठ नौसैनिकों को मौत की सजा सुनाई गई तो उनकी सजा माफ करवाकर उन्हें भारत लाने का काम भी नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी ने किया।
मोदी पर विश्वास करती है पूरी दुनिया
पूर्व सांसद एवं तिजारा से विधायक और रोहतक में बाबा मस्तनाथ मठ के महंत बाबा बालक नाथ ने कहा कि पूरी दुनिया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर विश्वास करती है।
उन्होंने कहा कि जब भारत आजादी का अमृत महोत्सव 100 साल का होगा तो भारत विकसित राष्ट्र होगा। जब भारत विकसित राष्ट्र होगा तो देश का युवा जहां भी जाएगा वहां उसका सम्मान होगा।
उन्होंने कहा कि असली ताकत देश की जनता है। देश की जनता ने अपने वोट की ताकत से नरेंद्र मोदी को चुना तो उन्होंने धारा 370 को तोड़ा राम मंदिर को बनाया और देश की सीमाओं को मजबूत किया।
उन्होंने कहा कि 2014 से पहले देश में आतंकवाद और नक्सलवाद चलाने वाले अनेक संगठन थे, लेकिन नरेंद्र मोदी के सत्ता में आने के बाद यह सभी संगठन पूरी तरह से खत्म हो गए हैं।
इस अवसर पर भाजपा के राष्ट्रीय सचिव ओमप्रकाश धनखड़, लोकसभा प्रभारी राजीव जैन, अरविंद यादव, विधायक लक्ष्मण यादव, पूर्व मंत्री कांता देवी, मनीष ग्रोवर, विपुल गोयल, पूर्व विधायक कृष्णमूर्ति हुड्डा और नरेश कौशिक मुख्य रूप से उपस्थित थे।