देशराज्यहरियाणा

हरियाणा में 2 अधिकारियों पर बड़ा एक्शन, महंगी पड़ी बहस

हरियाणा के कैथल में पुलिस के 2 अधिकारियों पर सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। कैथल एसपी ने डीएसपी गुहला की ओर से दी गई रिपोर्ट के आधार पर कलायत थाना के एसएचओ रामनिवास और एएसआई सुशील को तुरंत प्रभाव से सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल कैथल में ढांड रोड स्थित एक निजी पैलेस में आयोजित हरियाणा के सीएम नायब सैनी के प्रोग्राम में एंट्री गेट पर उनके निजी स्टाफ और बीजेपी नेताओं के साथ दुर्व्यवहार के बाद ये कार्रवाई की गई है।

प्रोग्राम के एंट्री गेट पर बीजेपी नेता और ड्यूटी पर मौजूद पुलिस अधिकारियों की आपस में काफी देर तक बहस के बाद भी पुलिस अधिकारियों ने उनको अंदर नहीं जाने दिया।

इनमें भाजपा के कई मोचन के जिला अध्यक्ष व प्रदेश कार्यकारिणी के सदस्य भी थे। इतना ही नहीं पुलिस अधिकारियों ने मुख्यमंत्री के निजी स्टाफ को भी एंट्री गेट पर रोका और उनके साथ दुर्व्यवहार किया।

इसके बाद यह मामला मुख्यमंत्री के संज्ञान में आया और उन्होंने तुरंत डीएसपी गुहला कुलदीप सिंह को मौके पर बुलाकर संबंधित दोनों पुलिस अधिकारियों की डिटेल मंगवाई और उन पर कार्रवाई करने के लिए कैथल एसपी को आदेश दिए।

मुख्यमंत्री के आदेशों के बाद कुछ ही घंटे में कैथल एसपी ने कलायत थाना के एसएचओ इन्स्पेक्टर रामनिवास व पुलिस लाइन में तैनात एएसआई सुशील को तुरंत प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

संबंधित समाचार

Back to top button