मंडी में गैस रिसाव की वजह से लगी आग, महिलाओं और बच्चों समेत 10 लोग झुलसे, 3 की हालत गंभीर
हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक बड़ा हादसा हुआ है. सिलेंडर से गैस रिसाव होने की वजह से भयंकर आग लग गई. इस घटना में छह बच्चों समेत 10 लोग घायल हुए हैं. घायलों में तीन लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, जबकि बाकी सभी लोग खतरे से बाहर हैं. दिल दहला देने वाली ये घटना मंगलवार सुबह मंडी शहर के रामनगर वार्ड में हुई. आग लगने से घायल हुए लोगों में प्रवासी मजदूर और रेहड़ी-पटरी वाले भी शामिल हैं. मंगलवार सुबह गैस रिसाव की वजह से जब आग लगी, उस समय सभी लोग काम में व्यस्त थे. आग लगने की घटना इतनी तेज हुई कि उन्हें संभलने का भी समय नहीं मिला.
‘न्यूज 18’ की खबर के मुताबिक मंडी पुलिस एसपी शालिनी अग्निहोत्री ने इस घटना की पुष्टि की है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि वह आग लगने के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही हैं. बता दें कि मंडी में जिस इमारत में आग लगी थी, वह रामनगर वार्ड में एक गोदाम के पास मौजूद है. बताया जा रहा है कि वहां मौजूद ज्यादातर लोग बाहरी थे. वह पटरी पर सामान बेचकर अपनी रोजी-रोटी कमाते थे.
सिलेंडर में रिसाव की वजह से लगी आग
खबर के मुताबिक पास में रखे गैस सिलेंडर से रिसाव होने की वजह से आग लग गई थी. आग में दो परिवारों के करीब 10 लोग झुलस गए हैं. इसमें दो पुरुष और छह बच्चों के साथ दो महिलाएं भी शामिल हैं. सभी घायल बच्चों की उम्र 10 साल से कम बताई जा रही है. मंडी एसपी अग्निहोत्री के मुताबिक घटान की खबर मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की टीम तुरंत मौके पर पहुंच गई थी. मामले में आगे की जांच की जा रही है.
आग की चपेट में आने से 10 लोग झुलसे
मंडी में सुबह-सुबह आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया. तुरंत दमकल विभाग को घटना की सूचना दी. जिसके बाद दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग बुझाने का काम शुरू किया. बताया जा रहा है कि गैस रिसाव की वजह से आग लगने की घटना हुई. आग की चपेट में आने से 10 लोग घायल हुए हैं. इनमें महिलाओं और पुरुष के साथ बच्चे भी शामिल हैं.