देशपंजाबराज्य

मलविंदर कंग ने गुरुद्वारा श्री सोहाना साहिब में नतमस्तक होकर चुनावी मुहिम का किया आगाज

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के श्री आनंदपुर साहिब से लोक सभा उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग ने आज आपने चुनावी मुहिम का आगाज मोहाली के गुरुद्वारा श्री सोहाना साहिब में नतमस्तक होकर किया।

मलविंदर सिंह कंग ने कहा कि वह इस स्थान के बाद श्री आनंदपुर साहिब, केशगढ़ साहिब और माता नैना देवी जाकर सभी माननीय विधायकों के साथ नतमस्तक हुए।

उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल और पंजाब के माननीय मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान का अभार व्यक्त किया और भरोसा देते हुए कहा कि वह लोकसभा के चुनाव में जीत हासिल कर पार्लियामेंट में जाकर पंजाब की आवाज बुलंद करेंगे।

मलविंदर कंग ने कहा कि हमारी लड़ाई पंजाब के बच्चों के आने वाले भविष्य के लिए है दूसरी पार्टियों की लड़ाई अपने परिवार के भविष्य के लिए है।

इन लोग विरोधी पार्टियों ने श्री आनंदपुर साहिब का विकास न कर लोगों के साथ धोखा किया है, जिस धरती ने कुर्बानी देकर देश के लिए इतिहास रचा उस धरती और उस धरती के लोगों के साथ इन लोगों ने जो धोखा किया है लोग इनको कभी भी माफ नहीं करेंगे।

मलविंदर कंग ने कहा कि पंजाब की मान सरकार ने पिछले दो सालों में पंजाब के हर वर्ग के लिए बेमिसाल काम किए हैं, जिनमें नौजवानों को नौकरियां देना, किसानी को मजबूत करना, भ्रष्टाचार पर नकेल कसना, हर आम साधारण वर्गों को बिजली मुफ्त देना, घर-घर राशन देने की मुहिम शुरू करना आदि लोक हितैषी कार्य हैं। यह तमाम कार्य सिर्फ और सिर्फ भगवंत मान की सरकार में ही हो सकते हैँ।

मलविंदर कंग ने कहा कि हम एक बात स्पष्ट कर देना चाहते हैं कि हमारे मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान एक मिशन के तहत राजनीति में आए हैं और मैं भी बड़े भरोसे से श्री आनंदपुर साहिब के वोटरों को कह सकता हूं कि मेरा 24 साल का सामाजिक जीवन है। कोई भी उंगली खड़ी नहीं कर सकता कि मैने आज तक सिर्फ और सिर्फ लोकहित की ही लड़ाई लड़ी है।

मोहाली से शुरू हुए उक्त रोड शो में शामिल होने के लिए श्री आनंदपुर साहिब के सरसा नंगल में कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस खुद अपने सेकड़ों साथियों के साथ पहुंचे थे।

हजारों लोगों की जबरदस्त भीड़ को देख कर मलविंदर सिंह कंग भी काफी संतुष्ट नजर आए। इसके इलावा दूसरे दलों के समर्थकों के चेहरों की हवाइयां तो उड़ी है, कईयों के चेहरों भी खिल उठे।

आपको बता दे सरसा नंगल, श्री किरतपुर साहिब से श्री आनंदपुर साहिब मार्ग के दोनों तरफ खड़े सेकड़ों लोगो ने ‘आप’ उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग से पहली दफा मुलाकात की व उन्हें जीत के लिए आश्वस्त कराया।

इस अवसर पर बोलते मलविंदर सिंह कंग ने कहा वह शुक्रगुजार है उस परमात्मा का जिन्होंने उन्हें गुरु नगरी की सेवा का मौका दिया है। उन्होंने आई हुई जनता का भी आभार जताया।

जिसके बाद वह तख्त श्री केसगढ़ साहिब में नतमस्तक होने के उपरांत माता श्री नैना देवी जी का आशीर्वाद लेने के लिए कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस के साथ रवाना हुए।

कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने इस अवसर पर कहा वह अपने कार्यकाल के दौरान किये गए कामो से संतुष्ट है क्योंकि मेरे लोग,मेरे साथ, मेरी एक आवाज से आ खड़े हुए है।

उन्होंने कहा में अपने विधानसभा के लोगो का कर्जदार हुं जिन्होंने मेरे ऊपर एक बार फिर से विश्वास जताया है। उन्होंने कहा विधानसभा के बाद लोकसभा उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग की जीत इस इलाके की तरक्की में एक मील का पत्थर साबित होगी यह मेरा लोगों से वायदा है।

रोड़ शो में भारी संख्या में समर्थकों की भीड़ ने सीटियां, तालियां, भांगड़ा डाला। समर्थकों द्वारा शहीदे आजम भगत सिंह के गगनभेदी जयकारों से पूरा इलाका गूंज उठा।

केसरिया रंग में रंगे आप समर्थकों ने मोहाली पहुचने पर मलविंदर सिंह कंग का जोरदार स्वागत किया। उनके साथ कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस भी मौजूद थे।

इस मौके पर कैबिनेट मंत्री हरजोत सिंह बैंस ने लोगों का आभार व्यक्त किया और कहा कि “मुझे खुशी हौ कि मेरे लोग,मेरे साथ, मेरी एक आवाज यहां इकट्ठे हुए।

उन्होंने कहा विधानसभा के बाद लोकसभा उम्मीदवार मलविंदर सिंह कंग की जीत इस इलाके की तरक्की में एक मील का पत्थर साबित होगी यह मेरा लोगों से वायदा है।

रॉड शो में विधायक दिनेश चड्ढा, विधायक कुलवंत सिंह, विधायक चरनजीत सिंह, विधायक संतोष कटारिया, जिला प्रधान प्रभजोत कौर, सतनाम सिंह जलालपुर नवांशहर, हरमिंदर सिंह ताहे रोपड़, बल्लू पाठक, कुलजीत सिंह सराहल बंगा, डॉ संजीव गौतम, हरमिंदर सिंह, दीपक सोनी, हरजीत सिंह जीता प्रधान म्युनिसिपल कौंसिल श्री आनंदपुर साहिब आदि भी उपस्तिथ रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button