उत्तर प्रदेशदेशराजनीतिराज्य

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीट पर मतदान शुरू

लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में उत्तर प्रदेश की 8 सीट पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान शुरू हो गया, जो शाम 6 बजे तक चलेगा। निर्वाचन आयोग ने यह जानकारी दी।

दूसरे चरण में अमरोहा, मेरठ, बागपत, गाजियाबाद, गौतमबुद्धनगर, बुलंदशहर, अलीगढ़ और मथुरा सीटों पर मतदान हो रहा है। सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की कतार लगने लगी।

उत्तर प्रदेश के मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) नवदीप रिनवा ने बताया कि द्वितीय चरण के 8 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए चुनाव मैदान में 91 प्रत्याशी हैं, जिनमें 81 पुरुष तथा 10 महिला प्रत्याशी हैं।

रिनवा ने बताया कि मतदाताओं की संख्या की दृष्टि से सबसे अधिक मतदाता गाजियाबाद (29 लाख, 45 हजार 487) में तथा सबसे कम मतदाता बागपत (16 लाख 53 हजार 146) लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र में हैं।

दूसरे चरण के प्रमुख उम्मीदवारों में रामायण सीरियल में राम की भूमिका निभा चुके अरुण गोविल-मेरठ, अभिनेत्री हेमा मालिनी-मथुरा, पूर्व केंद्रीय मंत्री डाक्टर महेश शर्मा-गौतमबुद्ध नगर और अतुल गर्ग-गाजियाबाद में भारतीय जनता पार्टी से जबकि दानिश अली-अमरोहा में कांग्रेस पार्टी, राजकुमार सांगवान-बागपत में राष्ट्रीय लोकदल और पूर्व सांसद बिजेन्द्र सिंह-अलीगढ़ में समाजवादी पार्टी से अपनी चुनावी किस्मत आजमा रहे हैं।

इन सीटों पर सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाले राष्‍ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग), विपक्षी गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस’ (इंडिया) तथा बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के बीच त्रिकोणीय चुनावी मुकाबला होने की उम्मीद है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button