IND vs WI: निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल की तूफानी पारियां भी गईं बेकार, भारत ने दूसरा मैच 8 रन से जीता, सीरीज पर कब्जा
भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले गए मैच में विराट कोहली (52) और ऋषभ पंत (52) की बेहतरीन पारियों के बाद गेंदबाजों के दम पर वेस्टइंडीज को आठ रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की टी20 सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवरों में पांच विकेट खोकर 186 रन बनाए थे. विंडीज की टीम काफी कोशिश के बाद तीन विकेट खोकर 178 रन ही बना सकी. निकोलस पूरन (62) और रोवमैन पॉवेल (नाबाद 68) ने शानदार पारियां खेल टीम को जीत दिलाने की कोशिश की लेकिन ये दोनों काम को अंजाम तक नहीं पहुंचा सके.
वेस्टइंडीज को आखिरी दो ओवरों में जीत के लिए 29 रनों की जरूरत थी. निकोलस पूरन और पॉवेल विकेट पर थे तो ये मुमकिन लग रहा था. भुवनेश्वर कुमार ने 19वें ओवर की तीसरी गेंद पर निकोलस पूरन की पारी का अंत कर दिया. उनका कैच रवि बिश्नोई ने पकड़ा. निकोलस ने 41 गेंदों का सामना कर पांच चौके और तीन छक्के मारे. यहां से मैच पलट गया. आखिरी ओवर में विंडीज को जीत के लिए 25 रन चाहिए थे जो वो बना नहीं सकी. आखिरी ओवर में पॉवेल ने लगातार दो छक्के लगा भारत की मुसीबतें बढ़ा दी थीं लेकिन हर्षल पटेल ने शानदार वापसी कर विंडीज के अरमानों पर पानी फेर दिया.
पूरन-पॉवेल की मेहनत जाया
187 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी विंडीज की टीम को वो शुरुआत नहीं मिली जिसकी उसे जरूरत थी. काइल मायेर्स ने 10 गेंदों पर नौ रन बनाए और युजवेंद्र चहल का शिकार बने. इसके बाद ब्रेंडन किंग 22 रन बनाकर आउट हो गए. विंडीज के दोनों बल्लेबाजों ने धीमी पारियां खेलीं जिसका खामियाजा विंडीज को भुगतना पड़ा. किंग ने 30 गेंदों का सामना किया और दो चौके मारे. इसके बाद पूरन और पॉवेल ने विंडीज की पारी का जिम्मा उठाया और तीसरे विकेट के लिए शतकीय साझेदारी की. इन दोनों के रहते लग रहा था कि विंडीज जीत जाएगी लेकिन भुवनेश्वर ने 19वें ओवर में पूरन का विकेट ले पासा पलट दिया. पॉवेल ने आखिरी ओवर में काफी कोशिश की लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके. वह 36 गेंदों पर चार चौके और पांच छक्के मारकर नाबाद रहे.
भारत के लिए भुवनेश्वर, रवि बिश्नोई और युजवेंद्र चहल ने एक-एक विकेट लिया.
भारत ने गंवाया टॉस
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत अच्छी रही, क्योंकि उन्होंने पावरप्ले में एक विकेट खोकर 49 रन बनाए. इस दौरान, सलामी बल्लेबाज इशान किशन (2) शेल्डन कॉटरेल के पहले ही ओवर में शिकार बन गए. इसके बाद कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली ने पूरे पावरप्ले में शानदार बल्लेबाजी की. दोनों ने तेज गति से रन जोड़े.
लेकिन एक बार फिर रोस्टन चेज भारत के लिए घातक साबित हुए और उन्होंने पारी के 8वें ओवर में कप्तान रोहित (18) को कैच आउट करा दिया, जिससे दोनों के बीच 36 गेंदों में 49 रनों की साझेदारी का अंत हो गया. भारत का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 59 रन हो गया. चौथे नंबर पर आए फॉर्म में चल रहे सूर्यकुमार यादव ने कोहली के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. उन्होंने पहली ही गेंद पर चौका मारकर अच्छी शुरुआत की, लेकिन चेज के दूसरे ओवर में उन्हें आठ रन पर जल्द ही पवेलियन भेज दिया. 10 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट गंवाकर 77 रन बना लिए थे.
पंत और कोहली की साझेदारी
पांचवें स्थान पर आए पंत ने कोहली का साथ दिया. इस बीच कोहली ने छक्का मारकर 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया. लेकिन चेज की गेंद पर सात चौके और एक छक्के की मदद से 41 गेंदों में 52 रन बनाकर बोल्ड हो गए, जिससे दोनों के बीच 23 गेंदों में 34 रनों की साझेदारी भी टूट गई. 14 ओवर के बाद चार विकेट के नुकसान पर भारत का स्कोर 110 रन था.
कोहली के बाद वेंकटेश अय्यर का मिला साथ
मैदान पर पंत और वेंकटेश अय्यर की जोड़ी मौजूद थी. बीच के ओवरों में दोनों ने मिलकर तेज गति से कई बाउंड्री बटोरी. दोनों वेस्टइंडीज के गेंदबाजों पर हावी नजर आ रहे थे और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे थे, जिससे भारत का स्कोर 18 ओवरों के बाद चार विकेट के नुकसान पर 164 रन बना लिए. दोनों ने मिलकर आखिरी के दो ओवरों में बड़े स्कोर की तरफ भारत को अग्रसर किया.
19वें ओवर की पहली गेंद पर पंत ने जेसन होल्डर को एक छक्का और एक चौका जड़ दिया. उस ओवर ओवर में कुल 14 रन हासिल किए. 20वें ओवर में रोमारियो शेफर्ड ने अय्यर को बोल्ड कर दिया. उन्होंने चार चौके और एक छक्के की मदद से 18 गेंदों में 33 रनों की शानदार पारी खेली. अय्यर ने पंत के साथ मिलकर 35 गेंदों में 76 रनों की साझेदारी की. पंत ने आखिरी ओवर में ही अपना अर्धशतक पूरा किया जिसके लिए उन्होंने 27 गेंदें ली. पंत सात चौके और एक छक्के की मदद से 28 गेंदों में 52 रन बनाकर नाबाद रहे.