हरियाणा

गुरुग्राम में चलती कार की छत पर बैठकर व्यक्ति ने पी शराब, एफ़आईआर दर्ज

गुरुग्राम में चलती कार की छत पर बैठकर शराब पीते एक व्यक्ति का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आने के बाद उस अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ एफ़आईआर दर्ज की गई है।

पुलिस ने बताया कि एक वीडियो क्लिप में एक अज्ञात व्यक्ति गोल्फ कोर्स रोड पर यातायात के बीच अपनी कार की छत के ऊपर बैठकर कथित तौर पर शराब पीते हुए दिखाई दे रहा है।

वीडियो में दिख रहा है कि व्यक्ति पहले चलती कार का छत खोलकर बाहर निकला और फिर उसपर बैठ गया। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि कार बल्लभगढ़ प्राधिकरण में रौनक बिस्ला के नाम पर पंजीकृत है।

पुलिस ने बताया कि सहायक उपनिरीक्षक मनोज की शिकायत पर सेक्टर 56 पुलिस थाना में मंगलवार को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 279 (लापरवाही से वाहन चलाना), 336 (दूसरों की जान या निजी सुरक्षा को खतरे में डालना) और मोटर वाहन अधिनियम की धारा 184 के तहत एफ़आईआर दर्ज की गई है।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button