उत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

पीएम आवास का शटरिंग खोलते छज्जा गिरा, किशोर की मौत

संतकबीरनगर। बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम हारापट्टी में बुधवार की सुबह लगभग आठ बजे निर्माणाधीन छ्त का शटरिंग खाेलते ही ढह गया। छज्जे की चपेट में आकर किशोर की दर्दनाक मौत हो गयी। छज्जे के नीचे दब जाने से घायल किशोर को परिजन इलाज हेतु सीएचसी मेंहदावल ले गये जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। किशोर की मौत से घर में कोहराम मच गया।
मिली जानकारी के अनुसार क्षेत्र के ग्राम हारापट्टी में अशोक यादव का पीएम आवास निर्माणाधीन है। अशोक रोजगार के सिलसिले में एक वर्ष से कलकत्ता में एक प्राइवेट कंपनी में काम करते है। इकलौता बेटा आनन्द घर पर रहकर आवंटित प्रधानमंत्री आवास का निर्माण करा रहा था। निर्माणाधीन आवास का बीम व छज्जा पांच दिन पूर्व राजगीर लगाकर चला गया था। निर्माणाधीन पीएम आवास के बीम व छज्जे की शटरिंग को अशोक का बेटा आनन्द (17 वर्ष) बुधवार को सुबह आठ बजे खोलने चला गया। शटरिंग हटाते ही अचानक बीम समेत छज्जा नीचे गिरने से किशोर उसी के नीचे दबकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। मौके पर ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। ग्रामीणों ने मलबा हटाकर घायल किशोर को बाहर निकाला। सूचना पाकर आनन्द के परिजन भी घटनास्थल पर आ गए। आनन फानन में परिजन घायल किशोर को परिजन सीएचसी मेहदावल लेकर चले गए जिसे डाक्टरों ने देखते ही अशोक को मृत घोषित कर दिया। मृतक का शव घर आने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मां सुभावती ने बताया कि बेटा आनन्द ने इसी वर्ष हाईस्कूल की परीक्षा दिया था। पति अशोक एक वर्ष पूर्व से कलकत्ता मे एक प्राइवेट कंपनी में काम कर रहे है। उसकी दो बेटियां भी है। आनन्द उसका इकलौता बेटा है। बेटे की मौत से उसकी जिंदगी में अंधेरा छा गया है। अब वह पूरी जिंदगी किसके सहारे बिताएगी। इतना कहते ही वह रोने लगी। ग्राम प्रधान बृजेश यादव ने बताया कि मृतक परिवार को हर सम्भव मदद दिलाया जाएगा। उप जिलाधिकारी सदर ने भी मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत की और सांत्वना देते हुए हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button