उत्तर प्रदेशसंतकबीरनगर

नगर विकास व ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का हुआ डुमरियागंज आगमन

डुमरियागंज=सिद्धार्थनगर। राप्ती नदी तट स्थिति मंगल भवन में भारतीय जनता पार्टी द्वारा सामाजिक न्याय पखवाड़ा अंर्तगत महात्मा ज्योतिबा फूले जी की जयंती के अवसर पर गोष्ठी एवं पुष्प अर्पण कार्यक्रम आयोजित किया गया हैं। कार्यक्रम का आरम्भ महात्मा ज्योतिबा फूले, पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर श्रद्धा पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर वंदे मातरम गान से हुई। मंचासीन अतिथियों व कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्य अतिथि का माल्यार्पण कर मोमेंटो देखकर स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने कहा कि समाज के सभी वर्गों की सहभागिता को सुनिश्चित करने हेतु पार्टी सामाजिक न्याय पखवाड़ा कार्यक्रम आयोजित कर रही हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार गरीबों, शोषितों और वंचितों की सरकार है। बीजेपी सरकार जाति, मजहब, संप्रदाय के आधार पर किसी से भेदभाव नहीं करती। सरकार की सभी योजनाओं का लाभ हर वर्ग के प्रत्येक व्यक्ति को समान रूप से मिलता है।

उन्‍होंने कहा कि मोदी जी के नेतृत्व में हम देश की आन-बान शान को बढ़ाने का कार्य कर रहे और देश के विकास के लिए अथक परिश्रम कर रहे हैं। मोदीजी और योगीजी के कुशल नेतृत्व और मार्गदर्शन में देश एवं प्रदेश निरंतर विकास के पथ पर अग्रसर होकर नई ऊचाइयों को छू रहा है। उन्होंने बताया की जनता ने डबल इंजन की सरकार का विकास व कार्य देखा हैं इसलिए आने वाले निकाय चुनाव में भाजपा को वोट देकर ट्रिपल इंजन की सरकार बनाकर विकास का एक नया इतिहास बनाएगी। योगी आदित्यनाथ के सीएम बनने के बाद लोगो को आवास, शौचालय आदि की सुविधा दिये जाने का काम लगातार चल रहा है। मंत्री ने कहा कि भाजपा सरकार समाज के वंचितों के उत्थान को लेकर प्रयासरत है। महिलाओं की भागीदारी रह क्षेत्र में सुनिश्चित की जा रही है। नगर निकाय चुनाव को लेकर कहा कि केंद्र व राज्य में सरकार बनाने के बाद निकाय में भी भाजपा अपना परचम लहरायेगी।

पूर्व विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने भारतभारी को राष्ट्रीय पटल पर स्थापित कराने, डुमरियागंज में परशुराम वाटिका व सरदार पटेल पार्क बनाने में सहयोग की मांग किया जिस पर मंत्री ने बाद में विचार करने का आश्वासन देते हुए बताया कि आचार संहिता हैं कुछ कहां नही जा सकता हैं लेकिन आप सभी को जानकर खुशी होगी की मार्च महीने में आप सभी के पत्र पर ही डुमरियागंज में 1 करोड़ 91 लाख रुपया सड़क व नाली के लिए आया हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष गोविंद माधव व संचालन महामंत्री विजयकांत चतुर्वेदी ने किया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने महात्मा ज्योतिबा फूले की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा किए गए कार्यों की सराहना किया और महात्मा फुले के बताए गए मार्ग पर चलने का आह्वान किया गया।

कार्यक्रम को पूर्व मंत्री डा सतीश द्विवेदी, सदर विधायक श्यामधनी राही, राम जियावन मौर्य, गोविन्द माधव, राम सरन मौर्या आदि ने संबोधित किया। इस दौरान राम कुमार कुंवर, नरेंद्र मणि त्रिपाठी, वृजविहारी मिश्र, लवकुश ओझा, दिलीप पाण्डेय उर्फ छोटे, अमरेंद्र त्रिपाठी, राजीव कुमार एडवोकेट, विजयकांत चतुर्वेदी, विपिन सिंह, मधुसूदन अग्रहरि, रमेश सोनी, गौरव मिश्रा, अजय कुमार पाण्डेय, साधना चौधरी, मनोज मौर्या, रमेश लाल श्रीवास्तव, सत्य प्रकाश श्रीवास्तव, अनिल सोनी, विनय पाठक, कमलेंद्र त्रिपाठी, उदयपाल वर्मा, नीरा दुबे, प्रियंका श्रीवास्तव, धर्मराज वर्मा, प्रेम पाण्डेय, धर्मेश, अजय पांडेय, उदयशंकर श्रीवास्तव, विनय पाठक, शत्रुहन सोनी, अशोक अग्रहरि, चन्द्र प्रकाश चौधरी, विजय पाण्डेय, रामप्रकाश जयसवाल, रमेश गुप्ता, शत्रुघन मिश्रा, सतीश श्रीवास्तव, चंद्रभान अग्रहरि, अजय चौधरी सहित भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारीगण, कार्यकर्तागण व व्यापारीगण उपस्थित रहे।

जगह जगह भव्य स्वागत किया गया

डुमरियागंज सिद्धार्थनगर। ज्योतिबा फूले जी की जयंती के अवसर पर गोष्ठी एवं पुष्प अर्पण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में आए नगर विकास एवं ऊर्जा मंत्री एके शर्मा का लोगों ने बड़े उत्साह के साथ फूल, माला, ढोल नगाड़ा, अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंटकर भव्य स्वागत किया। उनके स्वागत की तैयारी कई दिनों से चल रही थी। दोपहर को उनका आगमन सबसे पहले बजरंगी चौक बेवां हुआ जहां अमरगढ़ स्मृति वाटिका में अमर ज्योति पर पुष्पांजलि कर तिरंगा को प्रणाम कर उनका काफिला आगे बढ़ा रास्ते में भटंगवा, हल्लौर, भरत चौक बैदौला चौराहा, मन्दिर चौराहा, अपना टेंट के बगल शिव मन्दिर, खीरा मण्डी आदि स्थानों पर भाजपा पदाधिकारियों, व्यापारियों, समाजसेवियों, स्थानीय नागरिकों व महिलाओं द्वारा फूल, माला, ढोल नगाड़ा, अंगवस्त्र व मोमेंटो भेंट कर और पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान मंत्री एके शर्मा ने सभी के प्रति कृतज्ञता प्रकट करते हुए सभी आभार व्यक्त किया।

पूर्व विधायक के आवास पर हुआ प्रेस वार्ता

पूर्व विधायक के आवास पर हिन्दू भवन पर नगर विकास मंत्री ने बताया की भारतीय जनता पार्टी पूरी तरीके से चुनाव के लिए तैयार हैं और भारतीय जनता पार्टी सभी 760 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारेगी और 730 सीटों पर जीत हासिल करेगी। महिलाओं के सहभागिता पर बोले को महिलाओं को देश की राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू से सिख लेने की आवश्यकता हैं और अब पहले जैसी सरकार नही हैं महिलाओं को समाज में पूरा हक और हिस्सेदारी मिल रही हैं और हमारी सरकार इसके लिया प्रतिबद्ध हैं।

Khwaza Express

Khwaza Express Media Group has been known for its unbiased, fearless and responsible Hindi journalism since 2008. The proud journey since 16 years has been full of challenges, success, milestones, and love of readers. Above all, we are honored to be the voice of society from several years. Because of our firm belief in integrity and honesty, along with people oriented journalism, it has been possible to serve news & views almost every day since 2008.

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button