नोएडा के एक स्पा सेंटर में लगी भीषण आग, महिला कर्मचारी समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत
नोएडा में एक स्पा सेंटर में भीषण आग की घटना सामने आई है. नोएडा के सेक्टर 24 थाना क्षेत्र के एक स्पा सेंटर में भयंकर आग लग गई. आग इतनी भीषण थी कि इस घटना में दो लोगों की मौत हो गई. खबर के मुताबिक स्पा सेंटर में अचानक भयंकर आग लग गई. सेंटर में मौजूद एक महिला कर्मचारी समेत दो लोग इसकी चपेट में आ गए. दोनों की इस हादसे में दर्दनाक मौत हो गई. आग लगने की इस घटना से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है. इस घटना की जानकारी तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को दी गई. मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू की. राहत भरी बात ये है कि दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पा लिया है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक स्पा सेंटर में आग लगने की ये घटना नोएडा सेक्टर 24 थाना क्षेत्र की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार शाम करीब 5.30 बजे स्पा सेंटर में भीषण आग लग गई. स्पा सेंटर में आग लगने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया. खबर के मुताबिक इस घटना में महिला कर्मचारी समेत दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है. पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
आग की चपेट में आने से दो लोगों की मौत
स्पा में आग लगने की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचकर दमकल विभाग की टीम ने दोनों घायलों को बाहर निकालकर इलाज के लिए तुरंत अस्पताल भिजवाया. इलाज के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया. मृतकों के नाम राधा और अरुण आनंद बताया जा रहे है. पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. खबर के मुताबिक ये स्पा सेंटर अवैध रूप से चलाया जा रहा था.
स्पा सेंटर में भीषण आग लगने से हड़कंप
वहीं आग लगने की खबर के बाद दमकल की तीन गाड़ियां तुरंत मौके पर पहुंच गईं. काफी कोशिश के बाद आग पर काबू पा लिया गया, दमकल विभाग के मौके पर पहुंचने तक दो लोग बुरी तरह से झुलस चुके थे. आग की खूर मलते ही पुलिस के साथ ही दमकल विभाग की टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंच गई थी. फायर ब्रिगेड की टीम जब तक आग की लपटों के बीच स्पा सेंटर के भीतर पहुंची तब तक राधा और अरुण आनंद आग में बुरी तरह से झुलस चुके थे. उन्हें तुरंत अस्पताल भेजा गया, लेकिन उन्हें बचाया नहीं जा सका.