उत्तर प्रदेशबहराइच

सैनिक किडस पब्लिक स्कूल का वार्षिक रंगारंग कार्यक्रम संपन्न विधालयों में बच्चों को अच्छी शिक्षा से जीवन में मिलती है सफलता- सुभाष त्रिपाठी

शादाब हुसैन
बहराइचl शहर के मिलन पैलेस में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सैनिक किड्स पब्लिक स्कूल के सत्र 2022-23 का वार्षिकोत्सव तथा प्रत्येक कक्षा में उच्चतम 10 स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया।इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सुभाष त्रिपाठी (विधायक, पयागपुर, बहराइच), अजय कुमार शर्मा (जिला सरकारी परिषद,राजस्व) सम्मानित अतिथि आनंद पांडे(सहायक सचिव, उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन, एवं डायरेक्टर स्पोर्ट्स नेटवर्क इंडिया)रहे। इस अवसर पर छात्र छात्राओं ने सरस्वती वंदना कार्यक्रम प्रस्तुत किया तथा छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। वर्ष 2021-22 की सीबीएसई द्वारा आयोजित दसवीं की परीक्षा में सर्वाधिक 96.2% अंक प्राप्त करने वाली छात्रा प्रज्ञा सिंह को टेबलेट ,स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इसी क्रम 2022-23 में कक्षा 5 से कक्षा 6 तक के वर्ग में सर्वोच्च स्थान वर्णिका शुक्ला (कक्षा 6) 98.93% ,कक्षा 7 से कक्षा 8 तक के वर्ग मे सर्वोच्च स्थान समीक्षा गौड़ (कक्षा 8)99.31% ने प्राप्त किया। इन दोनों को टेबलेट,स्मृति चिन्ह एवं प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। शैक्षिक सत्र 2022-23 मे प्ले ग्रुप में मोहम्मद ताल्हा, नारायण जैन, अद्वित पटेल नर्सरी में मोहम्मद जमर खान, पीहू शुक्ला, वैष्णवी सोनी एलकेजी में संस्कार सिंह, प्रत्यूष वर्मा, आर्यावर्त कंचन यूकेजी में मोहम्मद अली,पाखी सिंह, अनुष्का यज्ञसैनी कक्षा एक में अलवीरा, श्रेष्ठा पटेल, शिवराज सिंह कक्षा दो में अनन्या गुप्ता, गौरी प्रिया सिंह,इनाया खान कक्षा 3 में रुद्राशीष पटेल, देवस्या मौर्या, समृद्धि राजपूत कक्षा चार में कौस्तुभ मणि शुक्ला,आर्या सिंह, अनूप कुमार कक्षा 5 में अनुराग रंजन, अद्वित सिकरवार, सूर्यांश सिंह कक्षा 6 में वर्णिका शुक्ला, कृतिका अवस्थी, उन्नति सिंह राठौर कक्षा 7 में अर्पित, मोहम्मद बिलाल खान, सौरभ कुमार कक्षा 8 में समीक्षा गौड़, इरा बाजपेई, कृतिका सिंह कक्षा 9 में आस्तिक मिश्रा,आयुष वर्मा, शशांक शुक्ला ने क्रमशः प्रथम द्वितीय तथा तृतीय स्थान प्राप्त किया।इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक श्री विजय गौड़, प्रधानाचार्य (प्रशासन) श्रीमती असमी अतीक, प्रधानाचार्य (शिक्षा) श्रीमती रीना कश्यप , विद्यालय कार्यालय प्रभारी श्री अंशु गौड़,विद्यालय समन्वयक श्रीमती रितु गौड़, एवं समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने छात्र छात्राओं को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष त्रिपाठी अजय कुमार शर्मा, सम्मानित अतिथि आनंद पांडे को विद्यालय के प्रबंध निदेशक विजय गौड़ ने प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया।इसके अलावा जिले के करीब एक दर्जन पत्रकारों को भी ट्राफी देकर सम्मानित किया गयाl कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या (प्रशासन) श्रीमती असमी अतीक ने सभी सम्मानित अतिथियों, छात्र-छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button