आए बदरा झूम के: कन्नौज समेत 14 जिलों में तेज हवा के साथ झमाझम, आज भी कई जिलों में बरसात का अलर्ट
लखनऊः शनिवार को उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में गरज चमक के साथ जोरदार बारिश होने से भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिल गई. वहीं पूर्वी हवाओं तथा पश्चिम बिच्छोभ के कारण बादल छाए रहने तथा 20 से लेकर 30 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलने से प्रदेशवासियों को भीषण गर्मी से निजात मिल गई. कन्नौज में तेज हवा के साथ बारिश हुई.
मौसम विज्ञानियों ने संभावना जताई है कि यूपी के 14 जिलों में रविवार को मूसलाधार और 44 जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है. इसके साथ ही तेज हवाएं भी चलेंगी. इसके अलावा अन्य बचे हुए 12 जिलों में फिलहाल लोगों को गर्मी से जूझना पड़ेगा.
कन्नौज में तेज हवाओं के साथ बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत पहुंचाई. पिछले कई दिनों से मानसून की पहली बारिश का इंतजार कर रहे लोगों के लिए रविवार का दिन भीषण गर्मी से राहत देने वाला रहा. रविवार की दोपहर अचानक आए काले बादलों ने गर्मी से राहत देने के संकेत दे दिए.
कन्नौज में गर्मी के मौसम में बड़ी मात्रा में मक्का की खेती होती है मक्का की खेती के लिए पानी की काफी आवश्यकता होती है ऐसे में बिजली कटौती के चलते पंप न चलने और प्रचंड गर्मी से किसानों की फैसले सूखने के कगार पर आ गई थी किसान जमीन पर अधिकारियों से बिजली आपूर्ति के लिए गुहार लगा रहा था तो आसमान से इंद्र देव से बारिश के लिए दुआ मांग रहा था। रविवार को हुई तेज बारिश से सबसे ज्यादा किसानों को फायदा होगा।
इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, अंबेडकर नगर एवं आसपास.
इन जिलों में आज चलेगी लू
बागपत, गाजियाबाद, हापुर, गौतम बुद्ध नगर, बुलंदशहर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, एटा, आगरा, फिरोजाबाद.
इन जिलों में गरज-चमक के साथ बारिश होगी
बांदा, चित्रकूट, कौशाम्बी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मिर्जापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रवि दास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर, संत कबीर नगर, बस्ती, कुशीनगर, महाराजगंज, सिद्धार्थ नगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराइच, लखीमपुर खीरी, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव, लखनऊ, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झांसी, ललितपुर एवं आसपास के क्षेत्र.
22 जून को इन जिलों में हुई बारिश
शनिवार को उत्तर प्रदेश मे सुबह 8:30 से लेकर शाम 5:00 बजे तक गोरखपुर में 4 मिलीमीटर, वाराणसी में 3, प्रयागराज में 9, झांसी में 1 उरई में 15, बरेली में 2 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई इसके अलावा आगरा कानपुर देहात सोनभद्र बहराइच मैं भी बारिश हुई. वहीं, अंबेडकर नगर में भोर 3.30 बजे के करीब बारिश हुई. बता दें कि बीते 24 घंटों में सबसे गर्म जिला कानपुर देहात रहा, जहां अधिकतम तापमान 44 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया.
एक नजर
लखनऊ (lucknow mausam update): राजधानी लखनऊ में शनिवार को सुबह से ही बादलों की आवाजाही रही तथा 15 से 20 किलोमीटर प्रति घंटा की तेज रफ्तार से हवा चलती रही. मौसम में नमी होने तथा धूप निकलने के कारण उमस भरी गर्मी से लोग दिनभर परेशान रहे. अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है. वहीं, रात में तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से चार डिग्री सेल्सियस अधिक है. मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार रविवार को राजधानी लखनऊ में मुख्यतः आसमान साफ रहेंगे बादलों की आवाज ही रहेगी कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश हो सकती है. अधिकतम तापमान 39 व न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है.
कानपुर नगर (kanpur mausam update): कानपुर नगर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य है.
गोरखपुर (gorkhpur mausam update): गोरखपुर में न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वही अधिकतम तापमान 37 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
वाराणसी (varanasi mausam update): वाराणसी में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 40 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
प्रयागराज (pryagraj mausam update): प्रयागराज में न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 3 डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मेरठ (meerut mausam update): मेरठ में न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
आगरा (agra mausam update): आगरा में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से 2 डिग्री सेल्सियस अधिक है वहीं अधिकतम तापमान 39 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया जो की सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक है.
मौसम वैज्ञानिक डॉक्टर अतुल सिंह ने बताया कि प्रदेश में जारी प्री-मानसून तड़ित-झंझावात (थंडरस्टार्म) के कारण प्रदेश के दक्षिणी-पश्चिमी भाग में अधिकतम तापमान में आई गिरावट के कारण आज प्रदेश से लू की स्थिति समाप्त हो गई. 24 से 26 जून के दौरान पूर्वांचल के कुछ जिलों में भारी वर्षा होने की संभावना है.