उत्तर प्रदेशकुशीनगर
बजाज पल्सर ने बिक्री में तोड़ा रिकॉर्ड
- पूरे प्रदेश में सिर्फ मई 2023 में 50,000 से अधिक पल्सर की बिक्री, कटा केक
- पल्सर एवं प्लैटिना की खरीदारी पर 99% के फाइनेंस की घोषणा
पडरौना, कुशीनगर। नगर के पडरौना कसया रोड छावनी स्थित गुप्ता बजाज के शोरूम पर पूरे प्रदेश में केवल मई 2023 में 50000 से अधिक पल्सर 125सीसी की रिकॉर्ड बिक्री को लेकर केक काटकर उत्सव मनाया गया। गुप्ता बजाज के प्रोपराइटर आनंद गुप्ता ने बताया कि पूरे प्रदेश में मई 2023 में 50000 से अधिक पल्सर 125सीसी की बिक्री उसके लोगों की पहली पसंद को दर्शाता है ।साथ ही साथ हम सब इसको लेकर के उत्साहित भी हैं और बजाज पल्सर एवं प्लैटिना के लिए 99% फाइनेंस की सुविधा दी जा रही है। पल्सर 125cc के लिए ₹2999 एवं प्लैटिना के लिए ₹1999 डाउन पेमेंट पर अब गाड़ी उपलब्ध है। इस अवसर पर बजाज के प्रोपराइटर आनंद गुप्ता के साथ रवि श्रीवास्तव शंभू सिंह एवं एजेंसी के सभी सहयोगी उपस्थित रहे।