उत्तर प्रदेशबहराइच

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने थानाध्यक्ष को भेंट की चूंड़िया स्थानीय पुलिस प्रशासन भाजपा की एजेंट- विनय सिंह


बहराइच।कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद राहुल गांधी के 53वें जन्मदिन पर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवाबगंज व जिला कांग्रेस सेवादल के संयुक्त तत्वावधान में ग्राम पंचायत सतीजोर में बच्चों को फल व मिष्ठान वितरण उपरांत वृक्षारोपण करने के पश्चात् विगत माह में एक असामाजिक तत्व के द्वारा कांग्रेस पार्टी व राहुल गांधी के खिलाफ की गई अभद्र व अपमान जनक टिपण्णी करने का वीडियो वायरल होने पर कांग्रेस जनों के द्वारा नवाबगंज थाना व जिला पुलिस प्रशासन को दिए गए कई प्रार्थना पत्रों पर अब तक उक्त अमानवीय ब्यक्ति के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कर कानूनी कार्यवाही न होने की दशा में दोषी ब्यक्ति के आवास पर आक्रोश प्रदर्शन करके सतीजोर से थाना मुख्यालय नवाबगंज तक राहुल गांधी सम्मान संकल्प मार्च निकाल कर उपरोक्त गंभीर प्रकरण पर उदासीन रवैया अपनाने वाले जिम्मेदार थाना अध्यक्ष को चूंड़िया सौंपा गया, ताकि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के पुलिसिया कारनामों की कलई खुल सके।इस दौरान कांग्रेस नेताओं व पुलिसकर्मियों में काफी नोकझोंक व धक्का मुक्की हुई।कांग्रेस नेता विनय सिंह ने कहा कि स्थानीय पुलिस प्रशासन भाजपा की एजेंट की तरह कार्य कर रही हैl
जिला कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष रमेशं चन्द मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी व अपने जननायक राहुल गांधी के सम्मान के लिए हम लोग किसी भी हद तक जा सकते हैंl ब्लॉक कांग्रेस कमेटी नवाबगंज के अध्यक्ष रामदीन गौतम ने कहा जनपद के पुलिस मुखिया के ताबड़तोड़ आदेशों के बावजूद अधीनस्थ बिना मोटी रकम लिए न्याय करना तो दूर अपितु घटना स्थल तक जाने की जहमत तक नहीं उठाते हैं। इस अवसर पर मोहम्मद इशारत खान, मूलचन्द राव, अवधराज पासवान बृजेश पाण्डेय, शिवम् पाण्डेय, संदीप गौतम, एहसान वारिस, अब्दुल अजीज, राम नरेश यादव, संजीव मदेशिया, अमर सिंह वर्मा, मोहम्मद हसन बाबा मैलानी शाह वारसी, सुन्दर लाल तिवारी, गयासुद्दीन, शमशुद्दीन खान, उस्मान इदरीस, बंसी लाल यादव, मोहम्मद इदरीस खान, सलाम खान, हजरत अली, अमीरूद्दीन खान, मोलहे प्रसाद अलामुद्दीन खान, सहित तमाम लोग शामिल रहे।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button