गोरखपुर

पिकप की ठोकर से एक बूजुर्ग की मौत दो घायल। ख्वाजा एक्सप्रेस दैनिक समाचार पत्र पोर्टल यूट्यूब चैनल शोहरतगढ़।

रिपोर्टर - अखिलेश सिंह, कुणाल जायसवाल ,वसीम अख्तर । भारत-नेपाल सीमा पर स्थित खुनुवां बाज़ार मे एक माल ढोने वाली पिकअप गाड़ी बाज़ार में ठेला पर लगाये दुकान पर चढ गयी, जिससे एक अधेड व्यक्ति की मौत हो गयी और दो लोग बुरी तरह से घायल हो गये। घायलों का इलाज अस्पताल में चल रहा है। थाना क्षेत्र शोहरतगढ़़ के भारत-नेपाल सीमा पर स्थित खुनुवां बाजार मे हर रविवार को हाट बाज़ार लगता है, जहां क्षेत्र के छोटे बड़े व्यापारी अपनी-अपनी दुकान लगाते हैं। खुनुवां बाजार में दुकान लगाने वाले दुकानदार अपना सामान लाने ले जाने के लिए पिकअप, मैजिक, डीसीएम आदि गाड़ी किराये पर ले जाते है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक शोहरतगढ विकास क्षेत्र के नरायनपुर निवासी राजकुमार यादव ने अपने पिकअप पर दुकानदारों का सामान लेकर रविवार को खुनुवां बाज़ार में भेजा था। शाम को बाज़ार समाप्त होने पर ड्राईवर ने खड़ी गाड़ी को सामान लादने के लिए स्टार्ट किया, तभी बगल में ढेला पर चाऊमीन बेच रहे एक दुकानदार के ऊपर चढ़ गया। जिससे 36 बर्षीय सुभावती पत्नी तौलेश्वर निवासी खुनुवां बार्डर व 37 बर्षीय तौलेश्वर कहार पुत्र डोढे कहार निवासी खुनुवां बाज़ार बुरी तरह से घायल हो गये। आपको बतातें चलें कि वहीं सुभावती अपने पति तौलेश्वर के साथ ढेले पर चाऊमीन बनाती थी। जबकि 67 बर्षीय श्याम सुन्दर पुत्र पंच गुलाम निवासी गड़ाकुल शोहरतगढ़ की जांघ की हडडी टूट गयीं। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी नंबर यूपी 55 एटी 4133 पिकअप को हिरासत में ले लिया, जबकि ड्राईवर मौका देख फरार हो गया। वहीं ग्रामीणों के सहयोग से घायलों को शोहरतगढ अस्पताल पर भेजा गया। प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टरों ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया। इलाज के दौरान वृद्ध श्याम सुन्दर की मौत हो गयी, जिस पर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

संबंधित समाचार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button